धनबाद : कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबारी कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की. आयकर टीम एवं पुलिस वालों ने उसे अपनी निगरानी में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार गोपाल अग्रवाल जिनके घर एवं व्यावसायिक ठिकानों पर गुरुवार से छापामारी चल रही है, ने आज शाम अपने […]
धनबाद : कोयला एवं रियल एस्टेट कारोबारी कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की. आयकर टीम एवं पुलिस वालों ने उसे अपनी निगरानी में ले लिया है. सूत्रों के अनुसार गोपाल अग्रवाल जिनके घर एवं व्यावसायिक ठिकानों पर गुरुवार से छापामारी चल रही है, ने आज शाम अपने घर पर दीवार पर सिर पटक कर जान देने की कोशिश की. वहां मौजूद आयकर अधिकारी एवं कर्मियों ने तत्काल उसे पकड़ लिया.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. तुरंत आयकर विभाग की तरफ से एक मनोचिकित्सक एवं एक फिजिशियन को गोपाल के घर भेजा गया. आयकर विभाग के वरीय अधिकारी भी उनके घर पहुंचे तथा छापेमारी में सहयोग करने को कहा. आयकर सूत्रों के अनुसार गोपाल अग्रवाल की तरफ से आज सहयोग नहीं किया जा रहा है. अजीब हरकत कर रहे हैं. आयकर विभाग गोपाल अग्रवाल की मेडिकल जांच करायी जा रही है.
बैंक खाते हुए फ्रीज
आयकर विभाग ने रोहित शर्मा के सभी 25 बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है. उनके पास से पांच आरडी एकाउंट भी मिले हैं. इसमें कितनी राशि जमा है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा आयकर रिटर्न दाखिल करता था. उसमें पांच से सात लाख की आय दिखायी जाती थी. जबकि उनकी एक-एक कंपनी का टर्नओवर 12 से 15 करोड़ रुपये का है. रोहित शर्मा एवं उनके पुत्रों का मुख्य कारोबार कोयला ही है. बीसीसीएल से इ-ऑक्शन के जरिये कोयला खरीदता है. साथ ही, हार्डकोक भठ्ठा से भी कोयला खरीद कर यहां से हैदराबाद, बंगाल के कोलकाता, आसनसोल, बिहार के औरंगाबाद, नेपाल सीमा पर कोयला भेजा जाता है. कई लोगों से अघोषित पैसा के लेन-देन भी करता था. रोहित शर्मा ने आपणो घर में एक फ्लैट लिया है. हालांकि, रोहित शर्मा का प्रदीप देवरालिया से कोई व्यावसायिक लेन-देन नहीं है.