रिटर्न भरने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई उपाय भी बताये तथा व्यवसायियों के सभी प्रश्नों का उत्तर उन्होंने दिया. छोटे व्यवसायियों ने भी अपनी समस्याओं को रखा, जिसका श्री मुकीम ने जवाब दिया. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक विमलेंदु विकास ने भी व्यवसायियों के प्रश्नों का उत्तर दिया. साथ ही विभिन्न ऋण खातों पर इसके प्रभाव की विवेचना की.
इस अवसर पर सुदीप चक्रवर्ती, विकास जायसवाल, अजय प्रकाश पांडेय, अंकुर मिश्र सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं बैंक की ओर से मुख्य प्रबंधक (ऋण) शिशिर मोहन, मुख्य प्रबंधक हीरापुर जय प्रकाश ठाकुर, ग्राहक सेवा निर्मल कुमार मुखर्जी आदि उपस्थित थे.