यह भूमि नक्शे के अनुसार आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को देना है लेकिन उसमे अधिकांश जमीन के कागज नहीं मिल पा रहे हैं. पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसकेएल दास के अनुसार यह मामला फिलहाल राजस्व विभाग के पास स्वीकृति के लिए पड़ा है. पीके राय कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जिस प्रकार वह जमीन के तमाम कागजात आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को दे रहा है, उसी प्रकार से उसे भी मिलने वाली जमीन के कागजात चाहिए. क्योंकि जबतक कागजात पर राजस्व विभाग की सहमति नहीं मिलेगी उसपर कोई काम कॉलेज प्रबंधन नहीं करा सकेगा.
Advertisement
पेच में फंसा बहूद्देशीय परीक्षा भवन का निर्माण
धनबाद: धनबाद में बहूद्देशीय परीक्षा भवन के निर्माण का मामला अब पेच में फंसा हुआ है. इस मामले पीके राय व आइआइटी आइएसएम प्रबंधन के साथ समझौता हुए काफी दिन बीत गये हैं. अब तक निर्माण को लेकर पहल नहीं हुई है. क्या है समझौते में : इस मामले में पीके राय कॉलेज प्रबंधन को […]
धनबाद: धनबाद में बहूद्देशीय परीक्षा भवन के निर्माण का मामला अब पेच में फंसा हुआ है. इस मामले पीके राय व आइआइटी आइएसएम प्रबंधन के साथ समझौता हुए काफी दिन बीत गये हैं. अब तक निर्माण को लेकर पहल नहीं हुई है.
क्या है समझौते में : इस मामले में पीके राय कॉलेज प्रबंधन को आइआइटी आइएसएम मुख्य गेट के पास भवन निर्माण के लिए 74 डिसमिल से अधिक कुछ जमीन आवंटित है उसके बराबर की भूमि आइआइटी आइएसएम प्रबंधन को पीके राय कॉलेज कैंपस से सटी अपने कब्जे वाली भूमि से मुहैया करानी है. साथ ही अतिरिक्त रूप से रास्ते के लिए 13.5 फीट जगह देनी है.
फिर से बनाना होगा स्टीमेट व डीपीआर : उक्त मद में पीके राय कॉलेज प्रबंधन को 2007-08 में 1 करोड़ 25 लाख रुपये मिले थे. उद्देश्य था उक्त राशि से ऐसा बहुद्देशीय परीक्षा भवन बनाना, जिसमें सरकारी व गैर सरकारी अन्य प्रकार की तमाम परीक्षाएं संपन्न हो सके. परीक्षा के कारण किसी शैक्षणिक संस्थान के काम में व्यवधान न पड़े. निर्माण में देर होने के कारण अब इसकी प्राक्कलित राशि भी बढ़ कर करीब 1 करोड़ 75 लाख हो चुकी है. यही नहीं उक्त भूमि की घेराबंदी के लिए विभावि से स्वीकृत लगभग 14 लाख रुपये भी एक साल से अधिक समय से पीके राय प्रबंधन के पास पड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement