Advertisement
एनएच टू: निरसा में सिक्सलेनिंग का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, गहमागहमी के बीच शुरू हुई जमीन मापी
निरसा में सोमवार को एसडीओ अनन्य मित्तल, एडीएम विधि व्यवस्था राकेश दुबे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर की उपस्थिति में सिक्सलेनिंग के लिए निरसा चौक से गुरुद्वारा तक जमीन मापी करायी गयी. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए निरसा के अलावा मैथन, कालूबथान, गलफरबाड़ी, कुमारधुबी सहित जिला से पुलिस बल तैनात किया गया था. […]
निरसा में सोमवार को एसडीओ अनन्य मित्तल, एडीएम विधि व्यवस्था राकेश दुबे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर की उपस्थिति में सिक्सलेनिंग के लिए निरसा चौक से गुरुद्वारा तक जमीन मापी करायी गयी. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए निरसा के अलावा मैथन, कालूबथान, गलफरबाड़ी, कुमारधुबी सहित जिला से पुलिस बल तैनात किया गया था.
निरसा: जमीन मापी की सूचना पर निरसा आज सुबह से ही गहमागहमी थी. जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी एनएचएआइ की टीम के साथ मापी के लिए निरसा चौक पर पहुंचे भीड़ जमा हो गयी. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शिव कुमार दारूका व सांसद प्रतिनिधि संजय महतो के नेतृत्व में स्थानीय दुकानदारों व लोगों ने मापी का विरोध किया. उनका कहना था कि जब एनएचएआइ प्रबंधन ने सांसद की उपस्थिति में बुधवार आठ नवंबर को त्रिपक्षीय बैठक करने पर हामी भरी थी तो आज से मापी क्यों की जा रही है. अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया. लोगों ने मापी रोकने की सूचना सांसद पीएन सिंह, विधायक अरूप चटर्जी के अलावे अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क किया. वैसे शाम तक मापी चली. मापी तीन-चार दिनों तक चलेगी.
चौक पर ऐसी होगी सड़क
एनएचएआइ के अधिकारियों ने कहा कि हटिया मोड़ से निरसा गुरुद्वारा तक 45 मीटर जमीन पर फोर लेन है. इसे बढ़ाकर 60 मीटर करना है. इसके लिए दोनों छोर पर 7.5-7.5 मीटर भूमि अधिग्रहण की जायेगी. रैयत व मकान मालिकों को वर्तमान दर से दो गुणा अधिक मुआवजा दिया जायेगा. गैर आबाद खाता में निर्मित मकान का भी मुआवजा दिया जायेगा. मापी के बाद मुआवजा की प्रक्रिया शुरू होगी. अधिकारियों ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह से निर्माण शुरू करने का लक्ष्य रखा है.
निरसा चौक पर बनेगा गोलंबर
निरसा हटिया मोड़ से लेकर निरसा चौक तक गोलंबर बनाया जायेगा. जामताड़ा रोड-भलजोड़िया रोड जाने वालों के लिए सर्विस एड ग्रेड रोड बनाया जायेगा. ताकि दुर्घटना न हो. इसके लिए गोलंबर के माध्यम से आना-जाना होगा. निरसा चौक को जंक्शन का रूप दिया जायेगा. इसके अलावा सर्विस एड ग्रेड रोड गोविंदपुर में ऊपर व नीचे बाजार तथा गोविंदपुर-साहेबगंज रोड के जंक्शन पर बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement