धनबाद: एसडीओ डॉ लाल मोहन महतो ने बलियापुर प्रखंड के दुधिया पैक्स के खाताधारियों को 15 दिनों में भुगतान करने का निर्देश दिया. बुधवार को एसडीओ की अध्यक्षता में पैक्स प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई. एसडीओ ने कहा कि इन खाताधारियों के पैसे जमा है तो भुगतान करना ही होगा. जो लोग डिफाल्टर है,वैसे लोगों से वसूली के लिए अलग से कार्रवाई करें.
बैठक में उस पैक्स के प्रबंधक, अध्यक्ष सहकारिता विभाग बीसीओ , आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो, राधेश्याम महतो, हरिपद महतो, राजू किस्कू , प्रदीप महतो, राजू दुबे उपस्थित थे. मालूम हो कि वहां के खाताधारियों के भुगतान नहीं होने पर आजसू ने पांच अप्रैल को पैक्स कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया था.
तब पैक्स प्रबंधन ने 27 अप्रैल तक भुगतान करने का आश्वासन दिया था. आरोप है कि तबसे प्रबंधन आना कानी कर रहा था. इसके बाद वहां के लोगों ने जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की थी. इसके आलोक में एसडीओ ने आज त्रिपक्षीय वार्ता करायी.