बस्ताकोला: बुधवार को जमसं (कुंती गुट) समर्थक असंगिठत मजदूरों ने लंबित मांगों को लेकर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का उत्पादन चार घंटे तक ठप कर दिया. मजदूरों का कहना था कि आठ डीओ ट्रकों से बढ़ा कर बीस ट्रक किया जाये. अलग लोडिंग प्वाइंट, पेयजल की व्यवस्था, चाला निर्माण व अलग संचालन कमेटी का गठन किया जाये. जमसं समर्थक सुबह से ही परियोजना फेस, हॉल रोड पर झंडा गाड़ कर बैठ गये थे.
इस दौरान एमपीएल व बीएनआर साइडिंग जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था. उत्पादन ठप होने की सूचना पर पीओ डीके मिश्र पहुंचे और मजदूरों से वार्ता कर डीओ ट्रकों की संख्या बढ़ाने के लिए 20 दिनों का समय लिया.
अलग संचालक कमेटी बनाने पर सहमति जतायी. उसके बाद काम चालू हुआ. मौके पर असंगठित मजदूर अनिल नोनिया, विजय सिंह, पीके सिन्हा, शिबू हेंब्रम, कैलाश भुइयां, वोट चौहान, हरि किस्कू, राजेश मरांडी आदि थे.