27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल: कोल इंडिया के 43वें स्थापना दिवस पर बोले सीएमडी अजय कुमार सिंह, कंपनी की स्थिति ठीक नहीं, उत्पादन लागत घटाएं

धनबाद : कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. नये वेतनमान लागू होने से कंपनी पर 800 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ा है. स्थिति को बेहतर करने के लिए हमें उत्पादन के साथ-साथ कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन को भी कम करने तथा नुकसान में चल रही खदानों को लाभकारी बनाने होंगे, ताकि कंपनी की आर्थिक स्थित […]

धनबाद : कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. नये वेतनमान लागू होने से कंपनी पर 800 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ा है. स्थिति को बेहतर करने के लिए हमें उत्पादन के साथ-साथ कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन को भी कम करने तथा नुकसान में चल रही खदानों को लाभकारी बनाने होंगे, ताकि कंपनी की आर्थिक स्थित बेहतर हो सके. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही.

वह कोल इंडिया स्थापना दिवस पर गुरुवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने वाली एक मात्र कंपनी है, जिसका उद्देश्य कोयला उत्पादन कर देश को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि देश में कोयले की आयात को कम किया जा सके.

कंपनी की साख को बरकरार रखना गंभीर चुनौती : सीएमडी श्री सिंह ने कंपनी को ऊंचे मुकाम पर ले जाने के लिए हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ पहल करनी होगी. वर्तमान समय में कंपनी जिन ऊंचाइयों और बुलंदियों पर पहुंच चुकी है. अब उसे कायम रखने की गंभीर चुनौती भी है. इसलिए हम सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर कंपनी की साख को बरकरार रखना है. उन्होंने सभी से पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की.
मुनीडीह में कैप्टिव पावर प्लांट जल्द : सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि कंपनी दो मेगा वाट बिजली आपूर्ति के लिए मुनीडीह में जल्द कैप्टिव पावर प्लांट लगाने की योजना है. इस दिशा में तेजी से काम भी चल रहा है.
उत्पादन के साथ-साथ क्वालिटी पर दें विशेष ध्यान
सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि देश में पावर प्लांटों को अच्छे कोयले की जरूरत है, जिसे हम पूरा कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी प्रयास भी कर रही है और पांच नयी वाशरी लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि उत्पादन, सुरक्षा के साथ-साथ क्वालिटी का विशेष ख्याल रखते हुए हमें कोयले डिस्पैच में तेजी लानी होगी. कंपनी का न सिर्फ कोयले का उत्पादन कर मुनाफा कमाना चाहती है, बल्कि हमारा उद्देश्य समाज के लिए भी अपना योगदान देना है. इसके लिए कंपनी सीएसआर के तहत समाज को शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर को बेहतर बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है.
पर्यावरण की पत्रिका का किया विमोचन
सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में पांच-पांच बार कॉरपोरेट लेबल का अवार्ड मिलना कंपनी के लिए गर्व की बात है और कंपनी इस क्षेत्र में बेहतर काम कर भी रही है. इस दौरान बीसीसीएल बोर्ड के सदस्य निदेशक (वित्त सह कार्मिक) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, स्वतंत्र निदेशक सह पूर्व सीएमडी एमइसीएल अशोक कुमार लोमास, स्वतंत्र निदेशक सह आइपीएस हरि सिंह यादव, निदेशक विष्णु प्रसाद दास व डॉ केएस खोबरागडे आदि ने संयुक्त रूप से पर्यावरण की पत्रिका का विमोचन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें