23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन महत्वपूर्ण, लेकिन सुरक्षा उससे भी जरूरी : गोयल

धनबाद : कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. पहले दिन बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में धूमधाम स्थापना दिवस मनाया गया. शुरुआत कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक पर निदेशक (वित्त सह कार्मिक) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) देवल गंगोपाध्याय तथा सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार ने […]

धनबाद : कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. पहले दिन बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में धूमधाम स्थापना दिवस मनाया गया. शुरुआत कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक पर निदेशक (वित्त सह कार्मिक) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) देवल गंगोपाध्याय तथा सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. इस दौरान शहीद स्मारक प्रांगण में सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया.
फहराया गया कोल इंडिया ध्वज : कोयला भवन के प्रशासनिक भवन के सामने कोल इंडिया ध्वज का ध्वजारोहण निदेशक (वित्त सह कार्मिक) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी(योजना/परियोजन) देवल गंगोपाध्याय व सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कॉरपोरेट गीत भी बजाया गया. साथ ही सीआइएसएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं निदेशकगण व कंपनी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से गुब्बारा छोड़ा.

स्थापना दिवस का वेबकास्ट से प्रसारण : कोल इंडिया स्थापना दिवस पर कोलकाता स्थित मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीसीसीएल सहित सभी अनुषांगिक कंपनियों में प्रभारी चेयरमैन गोपाल सिंह के निर्देश पर वेब कास्ट के जरिये किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोयला मंत्री पीयूष गोयल व विशिष्ट अतिथि सचिव सुशील कुमार थे. कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित प्रसारण का कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लुत्फ उठाया.
बुके देकर मंत्री का स्वागत : इस दौरान कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह ने कोयला मंत्री व सचिव सुशील कुमार को बुके व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. साथ-साथ कोल इंडिया से सेवानिवृत्त अध्यक्षों का स्वागत बुके दे कर किया.
इन्होंने देखा प्रसारण : प्रसारण को निदेशक (वित्त सह कार्मिक) केएस राजशेखर निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) देवल गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता, महाप्रबंधक (सुरक्षा/बचाव) एके सिंह, महाप्रबंधक (वित्त) मो तासफीन, महाप्रबंधक (वित्त) एनके अगवाल, महाप्रबंधक (सीएमसी)वाई तिवारी, महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण सह अधिकारी स्थापना) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति/ नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक कार्मिक (राजभाषा) राजपाल यादव, महाप्रबंधक कार्मिक (आइआर) उत्तम आइच, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क) आरआर प्रसाद, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में कोयला भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
वाशरी डिवीजन में मना स्थापना दिवस : कोल इंडिया का स्थापना दिवस बुधवार को बीसीसीएल के वाशरी डिवीजन में मनाया गया. वाशरी प्रबंधन, श्रमिक संगठनों व कर्मचारियों ने झंडोत्तोलन कर शुरुआत की. नेहरू सामुदायिक केंद्र में कोल इंडिया के चल रहे लाइव प्रसारण को लोगों ने देखा.

इस दौरान सेफ्टी से जुड़े मामले में बेहतर व सराहनीय कार्य करने वाले वाशरी प्रबंधन के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया. प्रथम पुरस्कार महुदा वाशरी (डब्ल्यूडब्ल्यूजेड), द्वितीय मधुबन वाशरी (ब्लॉक टू) तथा तृतीय पुरस्कार मुनीडीह वाशरी (डब्ल्यूडब्ल्यूजेड) को प्राप्त हुआ.
इसके अलावे बेहतर सेवा देने के लिए वाशरी के दो कर्मियों को 11-11 सौ रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार पाने वालों में सर्फुद्दीन अंसारी व आरबी मेहता शामिल थे. अंत में वाशरी के महाप्रबंधक केशव गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ श्रमिक प्रतिनिधियों से कड़ी मेहनत कर कंपनी को देशहित में प्रगति के पथ पर ले जाने की अपील की.

कोयला मंत्री के संबोधन का कोलकाता से प्रसारण
देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी अधिक श्रमिकों की सुरक्षा जरूरी है. ये बातें कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कही. वह बुधवार को कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे, जिसका प्रसारण बीसीसीएल सहित सभी सहायक कंपनियों में किया गया. उन्होंने सुरक्षा पूर्वक उत्पादन से संबंधित कई सुझाव भी दिये, ताकि शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें