निरसा प्रभारी की अनुपस्थिति में चिरकुंडा के थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने लोगों की मांग पर धनबाद से फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ सह भूली ओपी प्रभारी प्रवीण कुमार व बरोरा ओपी प्रभारी गजेंद्र पांडेय तथा डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलवाया. श्री गुप्ता ने हिरासत में लिये गये नौकर व उसके पिता से निरसा थाना में लंबी पूछताछ की तथा उसके बैग की जांच की. जांच में बैग से मृतक का मोबाइल, 33 सौ रुपया व दो पॉलीथिन में रखे दस-दस के सिक्के बरामद किये गये. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे का एंगल व खून लगा सामान जब्त किया है.
Advertisement
व्यवसायी की हत्या, 15 साल के नौकर ने अपराध कबूला
मुगमा: निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा मोड़ स्थित आटा चक्की में उसके ऑनर राधेलाल वर्णवाल (60) का शव मंगलवार की सुबह पड़ा मिला. हत्या लोहे के एंगल से वार कर की गयी थी. खबर मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मृतक के 15 वर्षीय नौकर को उसके पिता के साथ पकड़ा […]
मुगमा: निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा मोड़ स्थित आटा चक्की में उसके ऑनर राधेलाल वर्णवाल (60) का शव मंगलवार की सुबह पड़ा मिला. हत्या लोहे के एंगल से वार कर की गयी थी. खबर मिलते ही निरसा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मृतक के 15 वर्षीय नौकर को उसके पिता के साथ पकड़ा गया. दोनों टेंपो से कहीं जा रहे थे. लोगों ने मुगमा मोड़ से दोनों को पकड़ निरसा पुलिस के हवाले कर दिया. नौकर ने पूछताछ में हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है.
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये. लोगों का आक्रोश देख किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोविंदपुर से लेकर पंचेत तक की पुलिस को बुलवा लिया गया. इनमें चिरकुंडा थाना प्रभारी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, गलफरबाड़ी ओपी के अरुण सिंह, कालूबथान ओपी प्रभारी सच्चिदानंद साहु शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement