19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वास की आस में रोज अटक रही सांस

झरिया:बस्ताकोला क्षेत्र के अग्नि-प्रभावित नया कनाली भुइयां बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में दरारें पड़ी हुई हैं. लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. लेकिन इस बस्ती के 51 परिवार जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं. यह अलग बात है कि 2010 में झरिया पुनर्वास विकास क्षेत्र (जेआरडीए) द्वारा प्रभावित 41 […]

झरिया:बस्ताकोला क्षेत्र के अग्नि-प्रभावित नया कनाली भुइयां बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में दरारें पड़ी हुई हैं. लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. लेकिन इस बस्ती के 51 परिवार जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं. यह अलग बात है कि 2010 में झरिया पुनर्वास विकास क्षेत्र (जेआरडीए) द्वारा प्रभावित 41 परिवारों का सर्वे कर उन्हें सर्वे कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बावजूद अभी तक लोगों को पुनर्वास नहीं कराया जा सका.

बस्ती के प्रभावित लोग पुनर्वास की मांग को लेकर बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. बस्ती में पहले भी गोफ बनने की घटना हो चुकी है. कोई अनहोनी न हो जाये, इसको लेकर प्रभावित परिवारों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. बस्ती की कौशल्या देवी, उमेश भुइयां के घर में दरार पड़ गयी हैं. इससे गैस रिसाव हो रहा है. बस्ती के दुर्गा भुइयां, विनोद भुइयां, भागीरथ भुइयां, छोटू भुइयां, कुंती भुइनी आदि ने बताया कि सुरक्षित स्थान पर जल्द पुनर्वास करने को लेकर जेआरडीए, डीजीएमएस व राजापुर प्रबंधन से लिखित आग्रह किया गया. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.

मामला गंभीर : सीओ
झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है तो मामला गंभीर है. बस्ती के प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जायेगा. सर्वे कार्ड मिलने के बाद भी लोगों को किस कारण से पुनर्वास नहीं कराया गया. इसकी जांच मंगलवार को बीसीसीएल अधिकारियों के साथ करेंगे. लोगों की जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें