धनबादः इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कई तिथियां आपस में टकरा रही हैं. इससे स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति है कि कौन सी परीक्षा दें और कौन सी नहीं. एम्स की ऑनलाइन परीक्षा एवं अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी की परीक्षा एक ही दिन एक जून को होगी. इसी तरह एमजीआइएमएस की ऑनलाइन परीक्षा एवं पश्चिम बंगाल पीएमटी की परीक्षा 20 अप्रैल को संभव है. इसी प्रकार कई प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तिथियां आपस में टकरा रही हैं. अब स्टूडेंट्स टकरा रही परीक्षाओं में अपने लिए बेहतर विकल्प देख रहे हैं.
कब कौन सी परीक्षा
मेडिकल : एआइपीएमटी की ऑनलाइन परीक्षा 4 मई, एमजीआइएमएस की ऑनलाइन परीक्षा 20 अप्रैल, पश्चिम बंगाल पीएमटी की ऑनलाइन परीक्षा 19 एवं 20 अप्रैल, बीसीइसीइ की की ऑनलाइन परीक्षा 13 अप्रैल व 18 मई, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षा 27 अप्रैल व 2 जून, एम्स की ऑनलाइन परीक्षा 1 जून एवं अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षा एक जून
इंजीनियरिंग : जेइइ (मेन) ऑनलाइन परीक्षा 19 अप्रैल, जेइइ (एडवांस) ऑफलाइन परीक्षा 25 मई, भारती विद्यापीठ 31 मई, ओड़िसा जेइइ 11 मई, पश्चिम बंगाल जेइइ की ऑनलाइन परीक्षा 19-20 अप्रैल, 20 अप्रैल ऑफलाइन परीक्षा, कर्नाटक सीइटी 11 मई, अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी 18 मई, बिहार सीइटी 18 मई, छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट एक मई एवं गोवा कॉमन इंट्रेंस टेस्ट आठ मई.