23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी पटेल जयंती

बोकारो: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जायेगी. बोकारो डीसी राय महिमापत रे और एसपी वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुई. डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस […]

बोकारो: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जायेगी. बोकारो डीसी राय महिमापत रे और एसपी वाइएस रमेश की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुई. डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रन फोर यूनिटी के अलावा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

रन फोर यूनिटी राम रूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास से गरगा पुल स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल तक होगी. यह कार्यक्रम सुबह सात से आठ बजे तक होगा. इसमें बोकारो और चास के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा जिले के सांसद, विधायक, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महापौर, उप महापौर, पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधि, सभी सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएल के पदाधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार शेखावत, नजारत उप समाहर्ता संतोष कुमार गर्ग, चास बीडीओ कपिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, एडीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ज्योति खलखो आदि उपस्थित थे.

फ्लैग मार्च व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे : डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन के मद्देनजर राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन स्वच्छता से संबंधित क्रियाकलाप चलाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. एसपी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के दिन चार बजे बोकारो हवाई अड्डा से सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान तक जिला के सभी सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जायेगा. शाम में सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब में बीएसएल व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें