चिकित्सक डॉ संजय कुमार राय के अनुसार अशोक कालिंदी की नौ वर्षीय पुत्री नन्दिनी कुमारी का स्वाथ्य ज्यादा खराब होने के कारण उसे ममता वाहन से पीएमसीएच भेजा गया. इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, को प्रारंभिक जांच कर दवा मुहैया करायी गयी. चिकित्सक के ने लोगों को बासी खाना नहीं खाने, पानी उबाल कर पीने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, साफ सफाई पर ध्यान देने आदि की सलाह दी.
चिकित्सीय टीम में डा एसएस लाल, डॉ संजय कुमार राय, एएनएम डैजी कुमारी, पारा मेडिकल स्टाफ शिवनाथ मित्रा, संतलाल साह आदि के अलावे माडा के असलम खान शामिल थे.