पिछले ही साल बड़े बेटे विनय रविदास (28) की मौत हेपेटाइटिस-बी से ही हुई थी. स्थिति यह है कि घर में घर में अपना कोई कंधा देने वाला भी मौजूद नहीं है. लाश काे पोस्टमार्टम करा कर जहां परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं बीमार विनोद काे पीएमसीएच से पुन: रिम्स बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. महेंद्र रविदास जूता पॉलिश और मरम्मत का काम करता था.
Advertisement
कतरास में दलित परिवार पर गरीबी की मार, जवान बेटे की बीमारी के सदमे में पिता की मौत
कतरास: बीमार बेटे विनोद रविदास की गंभीर स्थिति देख आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता की सदमे में जान चली गयी. मामला कतरास थाना क्षेत्र के पासीटांड़ कॉलोनी का है. पासीटांड़ के महेंद्र रविदास (56) की सोमवार की रात उस समय मौत हो गयी, जब उनके हेपेटाइटिस बी से ग्रसित 22 वर्षीय छोटे पुत्र विनोद […]
कतरास: बीमार बेटे विनोद रविदास की गंभीर स्थिति देख आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता की सदमे में जान चली गयी. मामला कतरास थाना क्षेत्र के पासीटांड़ कॉलोनी का है. पासीटांड़ के महेंद्र रविदास (56) की सोमवार की रात उस समय मौत हो गयी, जब उनके हेपेटाइटिस बी से ग्रसित 22 वर्षीय छोटे पुत्र विनोद रविदास को निचितपुर क्लिनिक ने यह कह दिया कि रिम्स ही इसका इलाज कर सकता है.
सरकारी मदद मुहैया करायी जायेगी : एडीएम
मंगलवार को गांव पहुंचे एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे ने कहा कि प्रखंड से पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिवार को राशि मिलेगी. मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement