23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोदना-सिजुआ को छोड़ सभी एरिया का ग्रोथ नकारात्मक

धनबाद : तमाम प्रयासों के बावजूद बीसीसीएल अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रही है. अक्तूबर में भी कंपनी अपने उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ती नजर आ रही है. अक्तूबर में प्रतिदिन औसतन एक लाख 40 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन वर्तमान समय में औसतन प्रतिदिन 80 हजार टन कोयला […]

धनबाद : तमाम प्रयासों के बावजूद बीसीसीएल अपने उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रही है. अक्तूबर में भी कंपनी अपने उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ती नजर आ रही है. अक्तूबर में प्रतिदिन औसतन एक लाख 40 हजार टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन वर्तमान समय में औसतन प्रतिदिन 80 हजार टन कोयला उत्पादन ही हो रहा है.

यानी लक्ष्य से औसतन प्रतिदिन 60 हजार टन कम. वहीं डिस्पैच की बात करें तो प्रतिदिन एक लाख 40 हजार टन कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन औसतन 85 हजार टन डिस्पैच हो रहा है.

29 प्रतिशत पॉजिटिव ग्रोथ में लोदना एरिया : अक्तूबर माह में बीसीसीएल के लोदना एरिया में प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है. लोदना एरिया चालू माह में सबसे अधिक 29 प्रतिशत पोजेटिव ग्रोथ में है, जबकि दो प्रतिशत के पॉजिटिव ग्रोथ के साथ सिजुआ एरिया का प्रदर्शन दूसरे नंबर पर है. अन्य एरिया की बात करें तो चालू माह में सभी 10 एरिया का ग्रोथ नकारात्मक है. सबसे खराब स्थिति बस्ताकोला, कुसुंडा व कतरास एरिया की है.
लगातार दौरा कर रहे हैं सीएमडी : बीसीसीएल के उत्पादन, उत्पादकता व डिस्पैच को बेहतर करने को लेकर बीसीसीएल के सीएमडी गंभीर हैं और वह प्रतिदिन किसी न किसी एरिया का दौरा कर स्थिति की जानकारी भी ले रहे है. संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं, ताकि कंपनी के ग्रोथ में सुधार लाया जा सके. उन्होंने सभी एरिया प्रबंधन को सुरक्षा के साथ उत्पादन व डिस्पैच में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये हैं, ताकि देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरी की जा सके.
किस एरिया का कितना ग्रोथ
एरिया ग्रोथ
बरोरा 23
ब्लॉक टू 21
गोविंदपुर 04
कतरास 22
सिजुआ + 02
कुसुंडा – 23
पीवी एरिया – 02
बस्ताकोला 26
लोदना + 29
डब्ल्यूजे एरिया 56
इजे एरिया(भौंरा) 05
सीवी एरिया 04
(नोट : कोयला का उत्पादन ग्रोथ अक्तूबर माह का और प्रतिशत में )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें