धनबाद: पुराना बाजार टेंपल रोड स्थित मार्क्सवादी समन्वय समिति कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने पार्टी का 36 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया.
इस मौके पर उन्होंने ‘बदलो नीति, बदलो राज / संसद मे गूंजे जनता की आवाज’ का नारा देते हुए कहा कि हमारा मुकाबला भाजपा से है. सांसद पीएन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राज्य का शिक्षा और उद्योग मंत्री रहते कुछ नहीं किया. सांसद रहते दर्शन दुर्लभ था. श्री सिंह ने माफिया घराने के समक्ष समर्पण कर दिया. वह जनता का क्या काम करेंगे. जनता ने विरोध शुरू कर दिया है.
इसलिए मोदी को बुलाया है. श्री महतो ने कहा कि टीएमसी प्रत्याशी ददई दुबे को यहां कोई आधार नहीं है. कांग्रेसी प्रत्याशी धनबाद के लिए नये हैं. समरेश हवाई नेता हैं. श्री महतो ने जदयू और वाम दल समर्थित आनंद महतो को जिताने की अपील की. इस अवसर पर सुभाष चटर्जी, निताई महतो, संजय निकुम्ब,मिस्टर खान, बिंदा पासवान, भगत राम महतो और राजेश बिरूआ उपस्थित थे.