सुदामडीह. एसएसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर गुरुवार की रात सुदामडीह व उत्पाद विभाग की पुलिस ने संयुक्त रूप से पाथरडीह अजमेरा, सवारडीह बस्ती व रिवर साइड की अवैध शराब दुकानों में छापेमारी कर देशी व विदेशी शराब जब्त की. पुलिस को देख दुकान संचालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पाथरडीह अजमेरा की अवैध शराब दुकान में बैठकर शराब पी रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने तीनों स्थानों से इंपेरियल ब्ल्यू 180 एमएल 19 पीस, 375 एमएल 06 पीस, 750 एमएल 02 पीस, रॉयल चैलेंज 180 एमएल 04 पीस, मैकडॉवेल नंबर वन 180 एमएल 09 पीस, मैजिक मोमेंट वोदका 375 एमएल 01 पीस, थंडरवोल्ट बीयर बोतल 650 एमएल 04 पीस, गॉडफादर केन बीयर 500 एमएल 04 पीस, नकली विदेशी शराब पेप्सी की बोतलों में भरी 04 लीटर, देशी महुआ दारू 04 लीटर, देशी महुआ पाउच 63 पीस आदि बरामद किया. अाबकारी विभाग जब्त शराब व गिरफ्तार लोगों को अपने साथ धनबाद ले गयी. छापेमारी का नेतृत्व सुदामडीह थाना प्रभारी रवींद्रनाथ यादव, उत्पाद इंस्पेक्टर महेंद्र देव सिंह व सअनि एसएन पासवान ने किया.