28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने पुराना बाजार के जोगन नामक रेडीमेड दुकान के मालिक इमरान उर्फ जीवा से रंगदारी मांगने के आरोप में गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े बाबू रिजवी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. बाबू को बुधवार की शाम मारुफगंज स्थित उसके आवास से पकड़ा गया. पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल […]

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने पुराना बाजार के जोगन नामक रेडीमेड दुकान के मालिक इमरान उर्फ जीवा से रंगदारी मांगने के आरोप में गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े बाबू रिजवी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. बाबू को बुधवार की शाम मारुफगंज स्थित उसके आवास से पकड़ा गया. पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सीम भी बरामद कर लिया है.

बाबू एक पखवारा से कारोबारी को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था. पैसे नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. कारोबारी ने तीन लाख देने को तैयार होकर उसे फंसाने की योजना बनायी.

तीन दिन पूर्व उसे पैसे लेने के लिए श्रीराम प्लाजा के सामने बुलाया गया. लेकिन वह नहीं आया. इसके बाद भी लगातार पुटकी के एक युवक के साथ मिलकर टिकायापाड़ा निवासी कारोबारी को फोन कर रहा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धर दबोचा. बैंक मोड़ थाना में कारोबारी के खिलाफ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस का कहना है कि बाबू ने रंगदारी मांगने में गैंग्स से जुड़े किसी के शामिल होने की बात अभी नहीं कही है. बाबू ने और जिन लोगों के नाम बताये हैं उसका सत्यापन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें