बाबू एक पखवारा से कारोबारी को फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहा था. पैसे नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी गयी थी. कारोबारी ने तीन लाख देने को तैयार होकर उसे फंसाने की योजना बनायी.
तीन दिन पूर्व उसे पैसे लेने के लिए श्रीराम प्लाजा के सामने बुलाया गया. लेकिन वह नहीं आया. इसके बाद भी लगातार पुटकी के एक युवक के साथ मिलकर टिकायापाड़ा निवासी कारोबारी को फोन कर रहा था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धर दबोचा. बैंक मोड़ थाना में कारोबारी के खिलाफ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस का कहना है कि बाबू ने रंगदारी मांगने में गैंग्स से जुड़े किसी के शामिल होने की बात अभी नहीं कही है. बाबू ने और जिन लोगों के नाम बताये हैं उसका सत्यापन किया जा रहा है.