धनबाद. सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक रविवार को हुई. इसमें 21 जनवरी को 61 जोड़ों का विवाह कराने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मंजीत सिंह ने की. समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार चौथे वर्ष सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. इसमें हर जाति और धर्म के लड़के एवं लड़कियों की शादी एक ही मंच पर अपने-अपने रीति-रिवाज से करायी जाती है.
इस वर्ष सामूहिक विवाह कराने के लिए सुरेंद्र ठक्कर, विक्रम सिंह, राजेश गुप्ता, पपन तैन, सुरेंद्र अरोड़ा, सुशांत और अफजल संयाेजक बनाये गये हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी जोड़ों को जरूरत का सामान उपहार में दिया जायेगा.
उनके ठहरने एवं बराती तथा सराती के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जायेगी. इस वर्ष संदेश के रूप में प्रदूषण कम करने को ले इ-रिक्शा से बरात निकाली जायेगी. मौके पर द्वारिका प्रसाद तिवारी, चंदन, विपिन सिन्हा, भरतजी भगत, सुशील कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, गणेश शर्मा, दिलीप विंग, तारक नाथ , तापस रंजन, मानिक हल्दर, बबलू पंडित, ओम प्रकाश, सोना सन्याल, प्रेम सिंह आदि थे.