22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे में बिजली नहीं सुधरी तो आंदोलन करेगा चेंबर

धनबाद: लंबे समय से जारी बिजली संकट से व्यवसायी परेशान हैं. उनके सब्र का बांध टूट रहा है. इस मसले पर गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर ने आपात बैठक की. अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि बिजली की वर्तमान स्थिति से हर वर्ग परेशान है. इनमें व्यापारी, नौकरी पेशा वाले लोग, […]

धनबाद: लंबे समय से जारी बिजली संकट से व्यवसायी परेशान हैं. उनके सब्र का बांध टूट रहा है. इस मसले पर गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर ने आपात बैठक की. अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि बिजली की वर्तमान स्थिति से हर वर्ग परेशान है. इनमें व्यापारी, नौकरी पेशा वाले लोग, स्टूडेंट्स, बच्चे, बुजुर्ग, महिला शामिल हैं. बिजली की स्थिति सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही है.

हालत एकीकृत बिहार से भी बदतर है. त्योहारों (धनतेरस-दिवाली) में भी इसी तरह बिजली की समस्या रही तो व्यापार में भारी नुकसान होगा. सरकार के राजस्व में भी कमी आयेगी. चेंबर का प्रतिनिधिमंडल बिजली जीएम से मिलेगा और 48 घंटे में बिजली नहीं सुधरी तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.


बैठक में सुदर्शन जोशी, संदीप मुखर्जी, सुशील नारनोली, सुशील सांवरिया, दीपेश पटेल, नितिन पटेल, विकाश पटवारी, मनीष जैन, लोकेश अग्रवाल, जावेद खान, शाहिद परवेज, नारायण मोदी, बिनय केजरीवाल, मुकेश सोमानी, राजपाल बलविन्दर सिंग, रंजीत सिंह सलूजा, रोहित लिखमनिया आदि उपस्थित थे.
बैंक मोड़ क्षेत्र में आठ घंटे गुल रही बिजली
बैंक मोड़ क्षेत्र में गुरुवार को आठ घंटे बिजली गुल रही. डीवीसी ने तीन घंटे की शेडिंग ली. सुबह 8: 50 से 10 बजे और अपराह्न एक बजे से 2: 30 तक. दूसरी ओर रोड चौड़ीकरण के नाम पर बिजली बोर्ड की ओर से सुबह नौ से अपराह्न दो बजे तक बिजली कटी रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि डीवीसी सुबह व शाम दोनों समय शेडिंग ले रहा है. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि गुरुवार को डीवीसी ने गोधर-1 में डेढ़ घंटे की शेडिंग ली. हीरापुर व धैया सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को सुबह बिजली नहीं मिली. शाम को डीवीसी ने पीएमसीएच में डेढ़ घंटे की शेडिंग ली. शाम 7 : 20 से लेकर रात 9 बजे तक पीएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें