केंदुआ: पिटाई के कारण बच्ची की मौत के बाद पिता की शिकायत पर केंदुआडीह पुलिस ने तीन महिलाओं पर मामला दर्ज किया. इसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. 10 मार्च को बच्चों के झगड़े में केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर चार नंबर निवासी रिक्शा चालक परशुराम महतो की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (11) को पड़ोस की तीन महिलाओं ने पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
गरीब पिता ने कठगोला के मामूली दवाखाना में बच्ची का इलाज करा घर ले आये. शनिवार को बच्ची के सीने में अचानक तेज दर्द होने पर उसे कुस्तौर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में गंसाडीह में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.
परिजन शव लेकर केंदुआडीह थाना पहुंचे और पड़ोस की तीन महिलाओं कंचन देवी (25), गुड़िया कुमारी (19) एवं तारा देवी (50) के खिलाफ धारा 304/34 तहत के मामला दर्ज कराया. केंदुआडीह थानेदार ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में कंचन देवी, गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया है.