21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योगपति चंद्रकांत भाई संघवी का निधन, शोक

झरिया. समाजसेवी सह वीरजी बैंक के मालिक चंद्रकांत भाई संघवी (79) का निधन कोलकाता स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को हो गया. खबर पाकर झरिया के गुजराती समाज व व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे एक पुत्र कमल संघवी व एक […]

झरिया. समाजसेवी सह वीरजी बैंक के मालिक चंद्रकांत भाई संघवी (79) का निधन कोलकाता स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को हो गया. खबर पाकर झरिया के गुजराती समाज व व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे एक पुत्र कमल संघवी व एक पुत्री सोनाली संघवी (इंग्लैंड) को छोड़ गये हैं.

वह कोलफील्ड गुजराती समाज के अध्यक्ष, झरिया गुजराती समाज के उपाध्यक्ष, जैन श्वेतांबर थानकवासी संघ के संघपति, झरिया गुजराती हिंदी मध्य विद्यालय समिति के अध्यक्ष व झरिया नागरिक संघ के उपाध्यक्ष थे. वह झरिया धनबाद गोशाला व अखिल भारतीय स्तर की अनेक संस्थाओं से जुड़े हुए थे. विभिन्न अस्पतालों को उन्होंने दान दिये थे. अधिवक्ता हरीश जोशी ने बताया कि चंद्रकांत भाई संघवी के पिता स्व. वीरजीरतनसी संघवी दो सौ साल पहले गुजरात कच्छ के मुंडरा नामक शहर से झरिया आये थे.

उन्होंने ही धीरे-धीरे गुजरात से कई लोगों को झरिया बुलाया और बसाया. उसके बाद उन्होंने गुजराती समाज का गठन किया. खदानों के राष्ट्रीयकरण से पूर्व सभी कोलियरियों में कार्यरत कर्मियों को वेतन भुगतान के लिए राशि का भुगतान वीरजी बैंक से ही जाता था. यह उस समय एक मात्र बैंक यही था. बस्ताकोला गोशाला में गुरुवार को दाह संस्कार किया जायेगा. बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास गुजराती मुहल्ला झरिया में शव रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें