बीसीसीएल प्रबंधन भी मजदूरों एवं कंपनी के अभियंता व सुपरवाइजर को सुरक्षा प्रदान नहीं कर रहा है. इसके चलते मेंटेनेंस काम करना मुश्किल हो गया है. अगर प्रबंधन सुरक्षा मुहैया नहीं कराता है तो जेके सर्विसेज के मजदूर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर अजय कुमार, सुनील रवानी, जलेश्वर मरांडी, जगेश्वर रजक, कुंदन रजक, मंशा भुइयां, वीर सिंह, चंदन साव, राजू कुम्हार, इफरान अंसारी, शंकर चौहान आदि मौजूद थे.
जेके सर्विसेज के मजदूरों ने किया जीएम कार्यालयों में प्रदर्शन
बाघमारा. ब्लॉक दो एवं बरोरा क्षेत्र में एलएंडटी मशीनों का मेंटेनेंस कर रही कंपनी जेके सर्विसेज में कार्यरत मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर मंगलवार को दोनों क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालयों में प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे कंपनी के सुपरवाइजर मनोज चौहान का कहना है कि विगत तीन माह से विधायक ढुलू महतो […]
बाघमारा. ब्लॉक दो एवं बरोरा क्षेत्र में एलएंडटी मशीनों का मेंटेनेंस कर रही कंपनी जेके सर्विसेज में कार्यरत मजदूरों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर मंगलवार को दोनों क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालयों में प्रदर्शन किया.
नेतृत्व कर रहे कंपनी के सुपरवाइजर मनोज चौहान का कहना है कि विगत तीन माह से विधायक ढुलू महतो के समर्थक कंपनी का काम बंद किये हुए हैं. कई बार समर्थकों द्वारा मारपीट की गयी. समर्थकों के भय के कारण कंपनी का काम नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement