इसकी नापी होने के बाद ही कोई कार्य किया जायेगा. गरीबों के हक के लिए हर मोर्चा पर लड़ने के लिए हम तैयार हैं. उससे पूर्व विधायक के समक्ष विस्थापितों के प्रतिनिधि बैजनाथ यादव ने मामले की जानकारी दी. कहा कि 165 परिवार चार पीढ़ी से रहते आ रहे हैं. संबोधित करने वालो में टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, पिंटू अग्रवाल, अरविंद कुमार निषाद, गंगा राम बाउरी, शिबू बाउरी आदि थे.
Advertisement
सरकार के खिलाफ काम कर रहा सिंफर : ढुलू
जोड़ापोखर. सिंफर डिगवाडीह परिसर में निवास कर रहे 165 परिवारों से मिलने विधायक ढुलू महतो सोमवार को डिगवाडीह पहुंचे. विस्थापितों ने विधायक श्री महतो को गर्मजोशी से किया. श्री महतो ने विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंफर प्रबंधन सरकार की नीतियों के विपरीत कार्य कर रहा है. गरीबों का आशियाना उजाड़ कर विकास […]
जोड़ापोखर. सिंफर डिगवाडीह परिसर में निवास कर रहे 165 परिवारों से मिलने विधायक ढुलू महतो सोमवार को डिगवाडीह पहुंचे. विस्थापितों ने विधायक श्री महतो को गर्मजोशी से किया. श्री महतो ने विस्थापितों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंफर प्रबंधन सरकार की नीतियों के विपरीत कार्य कर रहा है. गरीबों का आशियाना उजाड़ कर विकास किसी भी कीमत पर नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजना है कि गरीब लोगों को आवास मुहैया कराया जाये, जबकि यहां उजाड़ने की योजना चल रही है. श्री महतो ने कहा कि जिस जगह पर लोग रहते हैं, वह जमीन झरिया राजा की है तो सिंफर क्यों परेशान कर रहा है.
विधायक से मिलीं सिंफर की विस्थापित महिलाएं : महिलाओं ने विधायक ढुलू महतो से मिलकर कहा कि तीन माह से सिंफर प्रबंधन ने बिजली काट दी है. यहां गरीबों के साथ विकास के नाम पर अन्याय हो रहा है और यहां के जनप्रतिनिधि चुप हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement