जसवंत सिंह के बंद घर से करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी गयी है. चोर अालमारी में रखा 25 हजार नकद, सोने की चेन, चार जोड़ी कानबाली, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की ब्रासलेट, एक जोड़ी पायल व अन्य कीमती सामान ले गये. श्री सिंह व उनका परिवार खगड़िया (बिहार) गया है. चोरी की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को फोन पर दी.
श्री सिंह के लौटने पर ही चोरी गये सामान की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी. वहीं मारपीट की घटना में घायल पीएमसीएच में इलाजरत मन्नू शर्मा के घर का ताला तोड़ चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. शुक्रवार की रात जोड़ापोखर थाना के समीप स्थित बीसीसीएल फ्लैट निवासी अवकाशप्राप्त कर्मी एसके सेनगुप्ता के घर का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. श्री सेनगुप्ता ने बताया कि चोर पांच हजार नकदी समेत कीमती सामान ले गये हैं. घटना के वक्त श्री सेनगुप्ता अपनी पत्नी के साथ पुत्र की शादी का कार्ड वितरण करने धनबाद गये थे.