झरिया: झरिया शहर व आसपास के क्षेत्रों में लाखों रुपये की लागत से पूजा पंडाल बनाये गये है. इनमें चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित मां मंगला चंडी पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र है. जहां भूषण आर्ट ने भू-धंसान का चित्र प्रदर्शित किया है. चित्र में विकराल राक्षस झरिया शहर को निगलते व भू-धंसान में बेटे को बचाने में बाप-बेटे के जमींदोज होना दिखाया गया है. श्रीश्री मां मंगला चंडी सेवा समिति अपने स्थापना का रजत जयंती मना रही है.
श्रीश्री सार्वजनिक पूजा समिति सब्जी पट्टी स्थित पंडाल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह की आकृति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रीश्री 108 दुर्गा पूजा समिति न्यू रेड क्रॉस क्लब चौथाई कुल्ही का पंडाल ‘थाइलैंड ग्रैंड पैलेस’ दर्शनीय है. धर्मशाला रोड स्थित मां अंबे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. श्रीश्री भीम दल फुलारीबाग चौक में गुफानुमा पंडाल बना है.
राजबाड़ी दुर्गा उत्सव ऊपर राजबाड़ी ने भव्य पंडाल बनाया है. मूर्तिकार प्रभु व सुनील पेंटर ने अमरनाथ बाबा के गुफा पर आधारित आकृति बनायी है. मानबाद, बनियाहीर, भागा, जामाडोबा, लोदना, बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू, ऐना कोठी, बलियापुर स्टैंड, झरिया रेलवे स्टेशन, घनुडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, चासनाला, जोड़ापोखर, शालीमार आदि में दुर्गा पूजा की धूम है.
नवपत्रिका आह्वान : आमलापाड़ा दशेरमेला दुर्गा मंदिर, राजागढ़, मिश्रापाड़ा, पोद्दारपाड़ा, पंचदेव मंदिर, विजय संघ आदि पूजा मंडपों में आज सुबह नवपत्रिकाआह्वान किया गया.