23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1,440 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. कॉलेज के बारह कमरों में 307 पोलिंग पार्टी के 1,440 मतदान कर्मियों ने इसमें प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को एसएमएस बेस्ड पोल मैनेजमेंट सिस्टम का ट्रायल कर भी विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गयी. डीइओ […]

धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2014 को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. कॉलेज के बारह कमरों में 307 पोलिंग पार्टी के 1,440 मतदान कर्मियों ने इसमें प्रशिक्षण लिया.

प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को एसएमएस बेस्ड पोल मैनेजमेंट सिस्टम का ट्रायल कर भी विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गयी. डीइओ धर्म देव राय ने बताया कि हर पोलिंग पार्टी के साथ एक मेडिकल किट होगा, जो इस्तेमाल के बाद वापस करना है. यह किट बुखार, उल्टी, दस्त, बदन दर्द, पेट दर्द एवं लू लगने के लिए उपयोगी होगा. किट में ही ओआरएस का घोल भी होगा. उन्होंने बताया कि बिना वोटर कार्ड के केवल मतदान परची लेकर भी कोई मतदाता मतदान कर सकते हैं. इसके अलावा केवल ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि समेत कुल 11 दस्तावेजों के साथ भी मतदान किया जा सकेगा.

मतदान तिथि से एक दिन पहले रिंग बस सेवा विभिन्न प्रखंडों से पॉलिटेक्निक एवं बाघमारा के लिए अलग-अलग रूटों में चलायी जायेगी. मतदान केंद्र पूर्णत: नो स्मोकिंग जोन होगा. प्रशिक्षण में इन सारी बातों पर फोकस हुआ. इसके अलावा मतदान के बाद सामग्री जमा करने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें बतायी गयी. प्रशिक्षण में मॉक पोल कराने पर जोर दिया गया, ताकि बूथ पर मशीन खराब होने की स्थिति न के बराबर हो. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस संजीव कुमार बेसरा, माडा एमडी डॉ रवींद्र सिंह आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण देने वालों में दिलीप कुमार कर्ण, संजय सिन्हा, राजकुमार वर्मा, बुद्धदेव कुमार सिन्हा, वंदन, ब्रजभूषण पांडेय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें