यह प्रोग्राम आर्थिक रूप से कमजोर शिक्षकों के लिए लाया गया है. बैठक में धनबाद से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केडी चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू, कुमार कंचन, संजय चौबे, अखिलेश गिरी आदि थे. बैठक में दिसंबर या जनवरी में 12 दिनों के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन, जिला में प्रैक्टिकल प्रोग्राम में सभी शिक्षकों की अनिवार्य उपस्थिति, मई या जून में फर्स्ट ईयर एग्जाम के लिए अलग से फीस देना आदि पर चर्चा हुई.
Advertisement
डीएलएड कोर्स : दूरदर्शन के डीटीएच से करें पढ़ाई
धनबाद: एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को निजी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आरटीसी हाई स्कूल, रांची में हुई. इसमें झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, धनबाद के सदस्यों ने भी भाग लिया. एसोसिएशन के सचिव प्रवीण दुबे ने बताया कि डीएलएड की मान्यता पूरे भारत में सभी स्कूलों में […]
धनबाद: एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को निजी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आरटीसी हाई स्कूल, रांची में हुई. इसमें झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, धनबाद के सदस्यों ने भी भाग लिया. एसोसिएशन के सचिव प्रवीण दुबे ने बताया कि डीएलएड की मान्यता पूरे भारत में सभी स्कूलों में है.
इसकी पढ़ाई के लिए दूरदर्शन का डीटीएच खरीदना होगा, जो दो अक्तूबर को लांच हो रहा है. उस पर स्वयं प्रभा पोर्टल पर 24 घंटे में तीन बार कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए किताब की जरूरत नहीं है. एनआइअोएस की वेबसाइट पर भी पढ़ाई की जा सकती है.
यह भी जानें
ग्रेजुएट शिक्षकों को 50 या 45 प्रतिशत की बाध्यता नहीं है
एग्जाम 5 दिन, 5 विषय का होगा. विषय कोड 501, 502, 503, 504, 505 है.
बीएड शिक्षकों के लिए अलग से ब्रिज कोर्स छह महीने का होगा, जिसमें वही शिक्षक भाग लेंगे जो भी बीएड कर 1-8 वीं कक्षा में पढ़ा रहे हैं.
परीक्षा 12 भाषाओं में होगी. इंटर में 50 या 45 % से कम अंक लाने वाले शिक्षकों को पार्ट एग्जाम देना होगा. पार्ट एग्जाम अधिकतम 3 विषय का ही हो सकता है.
दसवीं पास शिक्षक इंटर एवं डीएलएड का एग्जाम साथ-साथ दे सकते हैं.
एडमिशन प्रिंसिपल वेरिफिकेशन के बाद ही मान्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement