इसी बीच महिलाओं की नजर उस पर पड़ी. महिलाओं को अपनी ओर आते देख आरोपी एक कार्यालय में जाकर छिप गया. उसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर सअनि राजेश झा दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को भी झेलना पड़ा. पुलिस ने ज्यों ही कार्यालय का दरवाजा खोला, भीड़ आरोपी पर टूट पड़ी. लेकिन, पुलिस उसे थाना लाने में कामयाब हुई. हालांकि इस दौरान वैन में चढ़ कर लोगों ने आरोपी की पिटाई की. आरोपी कुल्हो भागा रेलवे लोडिंग यार्ड में मजदूरों का सरदार है.
पीड़िता के पति भी वहीं लेबर है. इधर, जोड़ापोखर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, आरोपी कुल्हो तांती ने कहा कि उसके पति के कहे अनुसार उसे रैक आने पर बुलाने गये थे. आरोप निराधार है.