Advertisement
51 करोड़ से गांवों की सड़कें होंगी चकाचक, बिजली सुधरने पर ही मिलेगा दो वक्त पानी
धनबाद: लंबे समय से एक टाइम जलापूर्ति से किसी तरह काम चला रहे शहर वासियों को पर्व-त्योहार में भी दो वक्त पानी नहीं मिलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण ही जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. दो घंटा लाइन नहीं रहने पर चार घंटे […]
धनबाद: लंबे समय से एक टाइम जलापूर्ति से किसी तरह काम चला रहे शहर वासियों को पर्व-त्योहार में भी दो वक्त पानी नहीं मिलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण ही जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. दो घंटा लाइन नहीं रहने पर चार घंटे तक प्रभाव पड़ता है. कभी मैथन में लाइन नहीं रहती है तो कभी डब्ल्यूटीओ में. जब तक बिजली की स्थिति नहीं सुधरेगी दोनों टाइम जलापूर्ति देना संभव नहीं दिख रहा है.
इस बीच शहर में शनिवार को भी एक ही टाइम जलापूर्ति हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अनुसार भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सुबह नौ बजे से दो बजे दिन तक बिजली नहीं रहने के कारण दुबारा जल मीनारों में पानी नहीं भरा जा सका. इसलिए शाम की जलापूर्ति बाधित हुई. विदित हो कि पिछले कई महीने से दोनों टाइम सभी जलमीनारों से आपूर्ति नहीं हो पा रही है.जबकि मैथन डैम में पानी लबालब भरा हुआ है. लेकिन कभी इंटकवेल का मोटर बंद हो जाने तो कभी बिजली नहीं होने का बहाना बनाकर विभाग दूसरे टाइम जलापूर्ति नहीं करता है.
जलापूर्ति की देखरेख करने वाली एजेंसी का चयन अक्तूबर में
जलापूर्ति योजना की देखरेख करने वाली एजेंसी का चयन अक्तूबर में होगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता हरेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी. बताया कि 12 अक्तूबर को टेंडर खुलने पर निर्णय होगा. वर्तमान एजेंसी वीए-टैक की बकाया राशि अगले दो-तीन दिनों में मिल जायेगी. राशि आ गयी है. मालूम हो कि उक्त एजेंसी का दो करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो गया था. जबकि उक्त कंपनी का कार्यकाल भी मार्च, 17 में ही खत्म हाे चुका था. मौखिक आदेश पर उक्त कंपनी काम कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement