संदिग्ध से लेकर चिह्नित मरीजों के बारे में भी सूचना देनी होगी. सरकार ने इस आशय से संबंधित पत्र सभी सिविल सर्जन को दिया है. सीएस की ओर से संबंधित आदेश सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, पीएमसीएच, रेलवे, सेंट्रल अस्पताल व सभी निजी अस्पतालों को दी जा रही है. बता दें कि इससे पहले डेंगू को झारखंड में अधिसूचित रोग नहीं घोषित किया गया था, इस कारण सरकार के पास सही आंकड़ें नहीं आ पा रहे थे.
Advertisement
डेंगू को सरकार ने अधिसूचित रोग घोषित किया
धनबाद : झारखंड में डेंगू को सरकार ने अधिसूचित (नोटीफाइड) रोग घोषित कर दिया है. इसके तहत अब सरकारी के साथ-साथ तमाम निजी अस्पतालों, क्लिनिकों को भी डेंगू से संबंधित जानकारी सरकार को देनी होगी. संदिग्ध से लेकर चिह्नित मरीजों के बारे में भी सूचना देनी होगी. सरकार ने इस आशय से संबंधित पत्र सभी […]
धनबाद : झारखंड में डेंगू को सरकार ने अधिसूचित (नोटीफाइड) रोग घोषित कर दिया है. इसके तहत अब सरकारी के साथ-साथ तमाम निजी अस्पतालों, क्लिनिकों को भी डेंगू से संबंधित जानकारी सरकार को देनी होगी.
रिपोर्ट नहीं दी तो होगी कार्रवाई : डेंगू रोग के अधिसूचित होने के बाद मरीजों से संबंधित जानकारी चिकित्सक को देनी है. खासकर निजी अस्पतालों में देखा जाता है कि चिकित्सक इसकी जानकारी सीएस कार्यालय को नहीं देते हैं. ऐसे चिकित्सकों पर अब कार्रवाई हो सकती है. यह भी देखा जायेगा कि ऐसे चिकित्सक के पास इलाज की तमाम सुविधाएं हैं या नहीं.
निजी अस्पतालों में एलाइजा के नाम पर कमाई
डेंगू के संदिग्ध मरीज की एनएस वन किट से जांच की जाती है. पॉजिटिव पाये जाने पर इलाइजा किट से जांच की जाती है, इसके बाद कंफर्म किया जाता है. डेंगू की जांच के नाम पर कुछ निजी अस्पताल खूब कमाई करते हैं. अस्पताल आये प्राय: सभी सामान्य बुखार के मरीजों की एलाइजा जांच कर देते हैं. इसके बदले में 15 से दो हजार रुपये तक वसूला जाता है. यह चिकित्सक सरकार को जानकारी नहीं देते थे. डेंगू को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन किया जायेगा. डेंगू को लेकर तमाम जानकारी सरकार को देनी है.
डॉ ए एक्का, सीएस, धनबाद
विभाग संवेदनशील इलाकों में चला रहा कंटेनर सर्वे, मिल रहे लार्वा
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सभी प्रखंडों व संवेदनशील इलाकों में कंटेनर सर्वे चला रहा है. सर्वे के दौरान क्षेत्रों में जाकर बरतन, टायर, एसी, फ्रीज आदि में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की गयी है. पिछले दिनों सर्वे के दौरान धैया, जगजीवन नगर सहित कुछ जगहों पर लार्वा मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement