रास्ते में ऋतु व उसके भाई अभिजीत (कांग्रेस नेता) ने आकर मारपीट की व कपड़े फाड़ दिये. युवती का आरोप है कि पिता के मोबाइल पर ऋतु ने फोन कर जान मारने की धमकी दी है. आरोप है कि पूर्व में भी ऋतु राज ने छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी थी. मामले में धनबाद थाना में कांड संख्या 27-17 केस दर्ज है. ऋतु के खिलाफ युवती ने बैंक मोड़ थाना में अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने की शिकायत की थी. महिला थाना में छेड़छाड़ की शिकायत की गयी थी.
Advertisement
युवक कांग्रेस के नेता और भाई पर युवती ने किया छेड़खानी का केस
धनबाद. झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज और उनके भाई ऋतु राज के खिलाफ धनबाद थाना में रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी की एक युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती का कहना है कि रविवार को जब वह दो सहेलियों के साथ रंगाटांड़ सामुदायिक भवन के पास शाम चार बजे स्कूटी से पहुंची तो […]
धनबाद. झारखंड प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज और उनके भाई ऋतु राज के खिलाफ धनबाद थाना में रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी की एक युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती का कहना है कि रविवार को जब वह दो सहेलियों के साथ रंगाटांड़ सामुदायिक भवन के पास शाम चार बजे स्कूटी से पहुंची तो न्यू मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी ऋतु ने बिना नंबर की बाइक से ओवरटेक कर उससे छेड़छाड़ की. यह सिलसिला बरटांड़ तक चलता रहा. उन लोगों ने तय किया कि इसकी शिकायत वह ऋतु के माता-पिता से घर जाकर करेंगी. ऋतु की दो सहिलयां जब घर शिकायत करने पहुंची तो उनके साथ घर वालों ने गाली-गलौज किया.
कांग्रेस नेता ने बताया राजनीतिक साजिश : अभिजीत राज का कहना है कि मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. राजनीतिक विरोधियों ने साजिश कर केस में युवती से उनका नाम जोड़वाया है. पुलिस मामले की जांच करे तो सच्चाई सामने आ सकती है. लड़की कई बार उसके व घर में फोन कर धमकी देती रही है. पुलिस लड़की व ऋतु के मोबाइल कॉल डिटेल निकालकर जांच करे तो सच्चाई सामने आ सकती है. भाई व लड़की के बीच विवाद में उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की कोशिश में विरोधी दल के साथ चंद कांग्रेसियों का भी हाथ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement