धनबाद : हीरापुर स्थित एक मिठाई दुकान में 19 रुपये प्रति पीस गुलाब जामुन (मिठाई) लेने गये डीटीओ पंकज साह को 12 रुपये प्रति पीस वाली मिठाई थमा दी गयी. घटना शनिवार की रात की है. डीटीओ ने जब घर जाकर डिब्बा खोला तो देखा कि उसमें गुलाब जामुन तो है मगर छोटी वाली. उन्होंने 19 रुपये प्रति पीस के हिसाब से 11 गुलाब जामुन खरीदे थे.
मगर डिब्बे में 12 रुपये पीस वाली मिठाई थी. डीटीओ जब इसकी शिकायत करने दुकान पहुंचे तो दुकान के स्टाफ ने बोला कि यह गलती से हो गया और मिठाई बदलने की बात कही. इस पर डीटीओ ने दुकान के स्टाफ को जम कर फटकार लगायी. कहा कि तुम सबके साथ यही करते होगे. मामले की सूचना तुरंत दुकान के संचालक को दी गयी. गलती होने की वजह से उसने भी डीटीओ से माफी मांगी. संचालक को डांटने के बाद आखिर कार डीटीओ का गुस्सा शांत हुआ और वह घर चले गये.