वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. कहा है कि जेल में फैली अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार को देखकर उन्हें काफी वेदना हुई. जब प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी जेल प्रशासन द्वारा नहीं बख्शा जाता है, तो आम कैदियों के साथ क्या होता होगा, बताना मुश्किल है.
Advertisement
धनबाद जेल में अव्यवस्था व भ्रष्टाचार : जिप अध्यक्ष
धनबाद. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं ने धनबाद कारा में मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को पत्र लिखकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जेल आइजी, उपायुक्त एवं धनबाद के जेल अधीक्षक से की. श्री गोराईं सोमवार को ही जेल से निकले हैं. आइजी को संबोधित अपने पत्र में उन्होंने कहा […]
धनबाद. जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं ने धनबाद कारा में मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को पत्र लिखकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, जेल आइजी, उपायुक्त एवं धनबाद के जेल अधीक्षक से की. श्री गोराईं सोमवार को ही जेल से निकले हैं. आइजी को संबोधित अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त को घटित एक घटना को लेकर उन्होंने पांच सितंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था.
जिप अध्यक्ष से भी मांगे गये पैसे : जिप अध्यक्ष का कहना है कि जेल में भ्रष्टाचार इस तरह फैला हुआ है कि बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है. सुविधा शुल्क के नाम पर राशि वसूल की जाती है. यहां तक कि उनसे भी पैसे की मांग की गयी. खान-पान में मनमानी की जाती है. जेलर के आचरण से सभी कैदी सहमे-सहमे रहते हैं. किसी में भी आवाज उठाने की हिम्मत नहीं है. जेल मैनुअल का खुल्ला उल्लंघन होता है. कहा है कि नाश्ता और खाना मैनुअल के अनुसार नहीं दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement