नेतृत्व कर रहे संगठन के अमन अभिषेक ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है, दूसरी तरफ पिछले दिनों पीके राय कॉलेज में एक छात्रा के साथ मारपीट की जा रही है. इस मामले में विभावि प्रबंधन भी कार्रवाई के प्रति अब तक मौन है. सेंटर के निदेशक डॉ.एनके अंबष्ठा नेछात्रों को काफी समझाया कि उनकी मांगों पर विश्वविद्यालय में विचार चल रहा है.
Advertisement
आंदोलन: पीके राय कॉलेज में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ छात्र संगठन रेस, अभाविप ने की रीजनल सेंटर में तालाबंदी
धनबाद : पीके राय कॉलेज में गत दिनों घटी घटना तूल पकड़ने लगी है. इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम न उठाये जाने के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभावि के धनबाद स्थित रीजनल सेंटर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे संगठन के अमन अभिषेक ने कहा कि […]
धनबाद : पीके राय कॉलेज में गत दिनों घटी घटना तूल पकड़ने लगी है. इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम न उठाये जाने के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभावि के धनबाद स्थित रीजनल सेंटर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
जिला प्रशासन कर रहा घटना की जांच : वीसी
रीजनल सेंटर के निदेशक डॉ.एनके अंबष्ठ ने इस मामले में डीएसडब्ल्यू तथा कुलपति से फोन पर बातचीत की. कुलपति प्रो.रमेश शरण ने कहा कि कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट में पढ़ाई की व्यवस्था हो रही है. धनबाद प्रशासन घटना की जांच कर रही है. परिषद ने मांग की कि उक्त घटना के दिन का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देख कर मामले में न्यायसंगत कार्रवाई हो, अन्यथा संगठन आंदोलन करेगा. मौके पर संगठन के मधुसूदन यादव, ऋषभ दुबे, रवि रवानी, रवि सिंह, कुंदन सिंह, रवि गुप्ता, भगीरथ, नीतीश, अभिषेक तिवारी, सचिन गुप्ता, निपेश मिश्रा आदि थे.
नोडल ऑफिसर प्रो इंद्रजीत के साथ कहा-सुनी
विभावि सेंटर निदेशक डॉ अंबष्ठ से छात्रों की बातचीत चल ही रही थी. इसी बीच सेंटर के नोडल ऑफिसर प्रो. इंद्रजीत कुमार के साथ किसी बात पर छात्रों की कुछ कहा-सुनी हो गयी. संगठन के सदस्य प्रो.इंद्रजीत से माफी मांगने की मांग करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement