28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गोत्सव: बोनस का लगभग 500 करोड़ रुपया आयेगा बाजार में, सज गया बाजार, बोनस का इंतजार

धनबाद: दुर्गोत्सव का बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. उम्मीद है कि जल्द ही बोनस का लगभग पांच सौ करोड़ रुपया बाजार में आयेगा. बोनस को कैश करने के लिए बाजार तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रहा है. रेडीमेड हो या इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल-हर सेक्टर में विशेष छूट […]

धनबाद: दुर्गोत्सव का बाजार सज-धज कर तैयार हो गया है. खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. उम्मीद है कि जल्द ही बोनस का लगभग पांच सौ करोड़ रुपया बाजार में आयेगा. बोनस को कैश करने के लिए बाजार तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रहा है. रेडीमेड हो या इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑटोमोबाइल-हर सेक्टर में विशेष छूट के साथ लुभावने ऑफर हैं. रेडीमेड बाजार में कहीं दो पर एक फ्री तो कहीं दस से बीस प्रतिशत की भारी छूट है.
इस बार का फैशन जरा हट के
दुर्गोत्सव में इस बार का फैशन जरा हट कर दिखेगा. एक्सीडेंटल जींस व बुलेट शर्ट इस बार खास होगा. ब्रांडेड कंपनियों के अलावा लोकल कंपनियों ने एक्सीडेंटल जींस व बुलेट शर्ट का जबरदस्त कलेक्शन बाजार में उतारा है. एक्सीडेंटल यानी कटा-फटा जिंस, युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है. पुराने फैशन का डबल फ्लैग वाला शर्ट ने बाजार में धूम मचा रखी है. ब्रजेश पेंट की अच्छी डिमांड है.
ब्रजेश पेंट में थाई के पास आठ से दस चुन है, जो काफी आकर्षक दिखता है. राउंड कट टी शर्ट इस बार शर्ट स्टाइल फैशन में लाया गया है. प्रिंटेड व डेनिम शर्ट की भी अच्छी डिमांड है.
बाजार में नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड
वैन हुसैन, लुइप फिलिस्प, एलन सॉली, स्पाइकर, मेंटो कारलो, मुफ्ती, पार्क एवन्यू, अरविंद मिल, ब्लैक बेरी, पीटर इंगलैंड, ग्रामर,ब्लैक बेरी आदि ब्रांड बाजार में है. कुछ कंपनियों का यहां आउटलेट है तो कुछ शॉपिंग मॉल में मल्टी ब्रांड के प्रोडक्ट एक छत के नीचे मिल रहे हैं.
कीमत पर एक नजर
शर्ट : 695 से लेकर 3999 रु
टी शर्ट : 399 से लेकर 1999 रु
जींस : 899 से लेकर 4999 रु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें