भूली. बाप-बेटों ने मिल कर अधमरा कर बाहर फेंका, तनाव
Advertisement
अवैध संबंध में युवक की हत्या
भूली. बाप-बेटों ने मिल कर अधमरा कर बाहर फेंका, तनाव भूली ओपी के अांबेडकर नगर में अवैध संबंध के कारण गुरुवार की रात राजमिस्त्री जीतेंद्र किस्कू उर्फ पप्पू (30) की हत्या कर दी गयी. जख्मी कर पप्पू को फेंक दिया गया था. पप्पू के भाई राजेंद्र उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों […]
भूली ओपी के अांबेडकर नगर में अवैध संबंध के कारण गुरुवार की रात राजमिस्त्री जीतेंद्र किस्कू उर्फ पप्पू (30) की हत्या कर दी गयी. जख्मी कर पप्पू को फेंक दिया गया था. पप्पू के भाई राजेंद्र उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां तनाव बना हुआ है.
धनबाद-भूली : भूली पुलिस ने हत्या के आरोप में पप्पू के पड़ोसी शंकर श्रीवास्तव, उसके बेटे दीपक श्रीवास्तव व उपेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी पीयूष पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में हत्या गिरफ्तारी की बात बतायी. हत्या के कारणों के संबंध में उन्होंने कहा कि जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है. एसपी ने बताया कि पप्पू बराबर पड़ोसी शंकर के घर जाता था. शंकर के घर अक्सर खाना-पीना करता था. गुरुवार की रात 11 बजे वह पड़ोसी के घर गया था.
बाप-बेटों ने डंडा व तावा से उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. अधमरा पप्पू को घर के बाहर फेंक दिया. भाई जख्मी पप्पू को उठाकर अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी नवल शर्मा, थानेदार प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे व छानबीन की. उपेंद्र के घर से डंडा व तावा के साथ जमीन में गाड़ कर रखा गया खून से सनी मृतक की शर्ट भी बरामद कर ली गयी है.
सर हत्यारे को फांसी दे दो या हवाले कर दो : सर हमको इंसाफ चाहिए, मेरे भाई के हत्यारों को फांसी की सजा दो नहीं तो मुजरिम को हमारे हवाले कर दो. ये ह्रदय विदारक शब्द उस बहन के कलेजे से निकले थे, जिसकी भाई मौत की नींद सो चुका था. पत्नी औऱ दो बेटो और एक बेटी का पालन पोषण कर रहा था. पत्नी को मस्तिष्क से जुडा कुछ रोग हुआ था, जिसका इलाज कराने अपने माता पिता के घर गयी थी. इसी बीच यह घटना घटी. खबर मिलते ही वह बीमार अवस्था में ही भूली अपनी ससुराल आयी.
आरोपी पिता व दोनों पुत्र गिरफ्तार
जांच के बाद कुछ कहा जा सकता : सिटी एसपी
आरोपी के घर आना जाना लगा रहता था
इस मामले में मृतक की पत्नी सीता देवी, बहन हेमा देवी सहित स्थानीय लोगों द्वारा घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताया गया. बहन हेमा देवी ने बताया कि काफी समय से आरोपी शंकर श्रीवास्तव के घर उसके भाई का आना जाना था.
डीएसपी के पैर पकड़ कर रोने लगी सीता
डीएसपी जब घटना की जानकरी ले रहे थे, इसी बीच मृतक की पत्नी सीता डीएसपी के पांव पकड़ कर फूट-फूट कर रोने लगी. उसकी जुबान पर सिर्फ एक ही बात थी कि मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे बच्चों का बोझ कौन उठायेगा. इतना कह कर वह बार-बार बेसुध होकर गिर जा रही थी. यह दृश्य देख डीएसपी ने उनके परिवार को पूरा भरोसा दिया कि मामले को स्पीडी ट्रायल में डाला जायेगा. उनकी कोशिश रहेगी कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement