इधर, बेलगड़िया में शिफ्टिंग के चलते स्टूडेंट्स की प्रभावित होने वाली पढ़ाई को लेकर नयी कार्ययोजना तैयार की गयी है. कॉलेज प्रबंधन दुर्गापूजा की छुट्टी में स्पेशल क्लास चलाकर नुकसान की भरपाई करेगा. वर्तमान में कॉलेज में स्टूडेंट्स की क्षमता साढ़े सात हजार से अधिक है. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को मिला कर कुल संख्या 50 है. आरंभिक दौर में लगभग सभी विषयों में डिग्री से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती थी. अब यहां केवल एक विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. साथ ही वोकेशनल कोर्स व बीएड की भी पढ़ाई होती है.
Advertisement
विभावि ने जारी किया शिफ्ट करने का आदेश, आरएसपी कॉलेज आज से बेलगड़िया में चलेगा
धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने झरिया के आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग का आदेश जारी कर दिया है. अब यह कॉलेज गुरुवार यानी सात सितंबर से बेलगड़िया के नये भवन में चलेगा. विभावि के कुल सचिव वंशीधर रूखियार के हस्ताक्षर से जारी पत्र कॉलेज प्रबंधन को बुधवार की शाम मिला. उच्च तकनीकी शिक्षा व कौशल […]
धनबाद : विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने झरिया के आरएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग का आदेश जारी कर दिया है. अब यह कॉलेज गुरुवार यानी सात सितंबर से बेलगड़िया के नये भवन में चलेगा. विभावि के कुल सचिव वंशीधर रूखियार के हस्ताक्षर से जारी पत्र कॉलेज प्रबंधन को बुधवार की शाम मिला. उच्च तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के आदेश पर कुलपति ने कॉलेज को निर्देश जारी कर नयी जगह पर अविलंब कार्य शुरू करने को कहा है.
स्टूडेंट्स को नहीं होगा नुकसान
आरएसपी के साथ चाहे जितनी भावना जुड़ी हो, उस पर मंडरा रहे खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है. सुरक्षा के लिहाज से शिफ्टिंग बेलगड़िया में की जा रही है. मेरा वादा है कि शिफ्टिंग से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में कोई नुकसान नहीं होगा. स्पेशल क्लास के जरिये नुकसान की भरपाई की जायेगी.
डॉ एनके अंबष्टा, निदेशक, विभावि रीजनल सेंटर, धनबाद
सुरक्षा कारणों से शिफ्टिंग
सुरक्षा के लिहाज से आरएसपी कॉलेज झरिया को शिफ्ट किया जा रहा है. यह कार्य दुर्गापूजा की छुट्टी में होगा.
ए दोड्डे, उपायुक्त
नहीं होनी चाहिए किसी को आपत्ति
किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. विभावि का वादा है कि इस शिफ्टिंग से किसी भी स्टूडेंट्स को कोई नुकसान नहीं होगा. यह आदेश कुलपति ने उच्च तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के निर्देश के आलोक में दिया है.
डॉ वंशीधर रूखियार, कुल सचिव,विभावि
खतरनाक क्षेत्र के लोगों को तुरंत शिफ्ट करें
झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बुधवार को रांची में झरिया भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र की समीक्षा की. उन्होंने खतरनाक क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को तुरंत शिफ्ट करने का निर्देश दिया. आरएसपी कॉलेज को बेलगड़िया में अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने को कहा गया. मुख्य सचिव ने कहा कि जो र्क्वाटर बने हुए हैं वहां जल्द से जल्द खतरनाक क्षेत्र में रहने वालों को शिफ्ट करें. 40 हजार नये क्वार्टर बनाने के लिए ग्लोबल टेंडर कराने पर भी चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि कट ऑफ डेट दिल्ली में जो तय हुआ है वही रहेगा. इससे पहले पावर प्रेजेंटेंशन दिखाया गया. बैठक में सीएस के अलावा सुनील वर्णवाल, उपायुक्त ए दोड्डे, उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement