संघ के उपाध्यक्ष सारंधर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने जोरदार तरीके से जाति की बात को रखा. इससे यहां का माहौल और गर्म हो गया. खरखरी के एक युवक का यूनियन में शामिल होने का क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने विरोध किया. इसके बाद क्षेत्रीय सचिव राजीव रंजन त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष भीमलाल मिस्त्री सहित सुरेंद्र पासवान, स्मृति कना मित्रा, राजेश कुमार मिश्रा, अविनाश दसौंधी, सुंदर पांडेय, राकेश पांडेय आदि ने अपना-अपना इस्तीफा दे दिया. स्थिति को देखते हुए संघ के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने स्थिति को संभाल कमेटी को भंग कर दिया.
Advertisement
जमसं बच्चा गुट के कई सदस्यों ने दिया इस्तीफा
कतरास. जनता मजदूर संघ(बच्चा गुट) गोविंदपुर क्षेत्र का विवाद गहरा गया है. क्षेत्र के यूनियन पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में जमसं के केंद्रीय पदाधिकारियों की साथ गोविंदपुर क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक थी. मगर बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ बाहरी लोगों के पहुंच जाने पर विवाद शुरू […]
कतरास. जनता मजदूर संघ(बच्चा गुट) गोविंदपुर क्षेत्र का विवाद गहरा गया है. क्षेत्र के यूनियन पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है. गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में जमसं के केंद्रीय पदाधिकारियों की साथ गोविंदपुर क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक थी. मगर बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ बाहरी लोगों के पहुंच जाने पर विवाद शुरू हो गया. हो-हंगामा व जाति की राजनीति होने लगी.
किसी ने इस्तीफा नहीं दिया : संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि परिचय मीटिंग थी. सभी लोग पहुंचे थे. किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है. कमेटी को भंग कर संघ के महामंत्री से बात कर नयी कमेटी का गठन किया जायेगा. एरिया-तीन की कमेटी में कोई विवाद नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement