28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरने के पहले छात्रा ने बताया कातिल का नाम

धनबाद: रात तीन बजे के आसपास घर में शोर सुन कर जब छात्रा ऋतु तिवारी (बदला हुआ नाम) के माता-पिता बच्चों के कमरे में गये तो वहां खून ही खून था. बेटी लहूलुहान थी. बेटे के शरीर से भी खून बह रहा था. अस्पताल जाने के लिए किसी तरह गाड़ी का इंतजाम किया गया. बेटी […]

धनबाद: रात तीन बजे के आसपास घर में शोर सुन कर जब छात्रा ऋतु तिवारी (बदला हुआ नाम) के माता-पिता बच्चों के कमरे में गये तो वहां खून ही खून था. बेटी लहूलुहान थी. बेटे के शरीर से भी खून बह रहा था. अस्पताल जाने के लिए किसी तरह गाड़ी का इंतजाम किया गया. बेटी उस समय तक जीवित थी और उसने पिता को बताया की सुरेख उसके कमरे में आया था और उसी ने उसका यह हाल किया है. पिता ने यह बयान पुलिस को भी दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस : घटना के कुछ मिनट के बाद ही पड़ोसियों ने बैंक मोड़ पुलिस को जानकारी दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. चारों तरफ से मुहल्ले को घेर कर जांच शुरू की गयी. सभी थाना को वायरलेस के माध्यम से घटना की जानकारी दी गयी और आरोपी को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया. मुहल्ले के लोग जग गये और घटना स्थल पहुंचे.
घटना से डरा है छोटा भाई, पेट व हाथ में एक दर्जन टांके : घटना के बाद से ऋतु का छोटा भाई काफी डर गया है. आंखों के सामने बहन पर हमले के कारण वह किसी से बात नहीं कर रहा है. पीएमसीएच में उसे भरती कराया गया है, उसके पेट व हाथों पर एक दर्जन टांके लगाये गये हैं. फिलहाल वह अपनी मां को नहीं छोड़ रहा है. दोपहर बाद परिजन लड़के को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले गये. इस घटना से न केवल मटकुरिया बल्कि पूरे शहर में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें