22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी गया जेल

सुदामडीह. सुदामडीह पुलिस ने बुधवार को जामाडोबा आइटी कॉलोनी निवासी शबाब आलम को धनबाद जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे मंगलवार को स्कूल बस रोक उसमें घुस कर छात्राओं से छेड़खानी करने व विरोध करने पर युवक इकबाल को मारपीट कर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में सुदामडीह पुलिस ने […]

सुदामडीह. सुदामडीह पुलिस ने बुधवार को जामाडोबा आइटी कॉलोनी निवासी शबाब आलम को धनबाद जेल भेज दिया. पुलिस ने उसे मंगलवार को स्कूल बस रोक उसमें घुस कर छात्राओं से छेड़खानी करने व विरोध करने पर युवक इकबाल को मारपीट कर घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में सुदामडीह पुलिस ने कांड संख्या 45/17 भादवि की धारा 325/323/341/307/354/34 के तहत मामला दर्ज किया है. कांड के नामजद तीन आरोपी पाथरडीह मोहन बाजार निवासी निहाल सिंह, हर्ष अग्रवाल व नुनूडीह निवासी अभिषेक आर्यन पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं.
प्रेम प्रसंग में खलासी बन रहा था रोड़ा : सुदामडीह पुलिस इस मामले में बुधवार को बस के खलासी चंदन कुमार से थाना में पूछताछ की. थानेदार रवींद्रनाथ यादव ने बताया कि बस खलासी चंदन के अनुसार सिंदरी की एक छात्रा से शबाब आलम का मिलना जुलना था. छात्रा की गतिविधियों को चंदन ने उसके पिता को फोन पर बता दिया करता था.

इसको लेकर शबाब व उसके मित्र खलासी से खफा थे. इसको लेकर सोमवार को भी बाइक सवार तीन युवकों ने पाथरडीह ट्रैफिक कॉलोनी रेलवे अस्पताल के समीप बस के आगे बाइक खड़ी कर बस को रोक दिया था. उसके बाद खलासी के साथ मारपीट की थी. मंगलवार को भी युवकों ने खलासी के साथ मारपीट करने को लेकर बस को रोका था. आरोपियों द्वारा खलासी के साथ लपड़ थपड़ शुरू ही हुआ था कि पीछे से बाइक सवार इकबाल व उसका मित्र पहुंच गये. आरोपियों का विरोध करने पर उन लोगों ने इकबाल को पीट कर घायल कर दिया.

डीएसपी ने स्कूल पहुंच की जांच पड़ताल : घटना को लेकर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व सुदामडीह थानेदार रवींद्रनाथ यादव दो प्रतिष्ठित स्कूल पहुंचे. दोनों स्कूल की उक्त बस में जाने वाली छात्राओं व एक शिक्षिका से घटना की जानकारी ली. थानेदार ने कहा कि पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. वहीं डीएसपी ने कहा कि बस में जाने वाली एक छात्रा के साथ आरोपी युवक का प्रेम प्रसंग का मामला पता चला. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें