धनबादः भाजपा प्रत्याशी पशुपतिनाथ सिंह ने कहा है कि यूपीए सरकार ने देश को खोखला कर दिया है. देश की अर्थ व्यवस्था खस्ता हाल में है. इसे सुधारने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है. रविवार को धनबाद शहर के धैया, हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस लाइन, प्रेम चंद नगर, जेसी मल्लिक रोड, दामोदरपुर, तेलीपाड़ा, हीरापुर सहित कई क्षेत्रों में सघन जन संपर्क अभियान चलाया.
श्री सिंह ने कहा कि देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. दुश्मन देश की सेना हमारी सीमा में प्रवेश कर जा रही है. यूपीए सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. देश की कमान नरेंद्र मोदी को सौंपेने की अपील करते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है. जन संपर्क अभियान में राज सिन्हा, मानस प्रसून, मुकेश पांडेय, जगबंधु मंडल, मिल्टन पार्थ सारथी, निर्मल प्रधान, रीता प्रसाद, बबलू सहाय, उमा झा सहित कई नेता मौजूद थे.