28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज, साहेब व रौशन हमला करता रहा जबकि शाहिद ने कहा छोड़ना नहीं

धनबाद : पीएमसीएच में भरती सुदामडीह निवासी दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा का कोर्ट में शनिवार को धारा 164 के तहत बयान दर्ज हुआ. सुबह ग्यारह बजे स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा में पीड़िता को कोर्ट में पेश किया. पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त को वह अपने स्कूल से घर की ओर जा रही थी. तभी […]

धनबाद : पीएमसीएच में भरती सुदामडीह निवासी दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा का कोर्ट में शनिवार को धारा 164 के तहत बयान दर्ज हुआ. सुबह ग्यारह बजे स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा में पीड़िता को कोर्ट में पेश किया. पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त को वह अपने स्कूल से घर की ओर जा रही थी. तभी रास्ते में पड़ोस की क्लास सातवीं की एक छात्रा के साथ रौशन व साहेब नामक दो युवक आ गये.

तीनों बहला-फुसला कर उसे घर से दूर ले गये. वहां दोनों युवक जबरदस्ती करने लगे. विरोध करने पर थप्पड़ व घूंसे से मारने लगे. काफी देर तक जद्दोजहद करती रही. मैं रोने लगी. बार-बार छोड़ देने को बोलती रही, लेकिन वे लोग नहीं सुने. तभी शाहिद व एक और लड़का भी आ गया. रौशन व साहेब काफी उतेजित थे. पिटाई के दौरान पड़ोस की लड़की को कहा कि तुम यहां से भाग आओ.

वह लड़की मुझे इन लड़कों के बीच छोड़कर भाग गयी. जब मैं भागने लगी तब शाहिद ने रोशन व साहेब को कहा कि इसे छोड़ना नहीं. पकड़े रहना. इसके बाद कुछ सुंघाने के बाद मैं अचेत हो गयी. बारिश होने पर किसी तरह आंख खुली. मदद की गुहार लगाने लगी. शाहिद दूसरी जगह से कॉलोनी में तीन-चार वर्ष पहले आया था. यहां अकेले रहता था.

पड़ोस की लड़की को भी गुनाह में शामिल बताया
पीड़िता ने बताया कि पूरे मामले में पड़ोसी लड़की भी गुनहगार है. उसे योजना के बारे में पता था. वह लड़कों के साथ थी. बाद में वैसी स्थिति में हमें छोड़कर भाग गयी. विदित हो कि घटना के बाद मेडिकल में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पिटाई से उसकी हालत काफी गंभीर थी. धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें