तोपचांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होते ही राज्य के सभी वृद्धों को पेंशन दी जायेगी. चाहे वह बीपीएल हो या एपीएल. औचक निरीक्षण में एक भी वृद्ध पेंशन से वंचित पाये गये तो जिम्मेवार अधिकारी सस्पेंड होंगे.
मुख्यमंत्री शनिवार को तोपचांची के मदैयडीह स्टेडियम में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से यूपीए समर्थित झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने वाली संस्थाओं को कुछ लोगों ने व्यवसाय व मंडी बना कर रख दिया है.
लेकिन झारखंड की जनता उस व्यवसाय का हिस्सा नहीं है. यदि रहती तो दिल्ली और पटना को हिला कर अलग राज्य नहीं ले पाती. आपके एक वोट में सारी मूलभूत सुविधाएं समाहित होती हैं. यदि आप उसे बेचते हैं तो आप अपने आपको बेचते हैं. कहा कि नमो कहीं नहीं हैं.