छात्रों ने कहा कि सिंफर की रिपोर्ट में कही भी आग का जिक्र नहीं है, बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनियों को लाभ पहुंचाने व कोयला निकासी के लिए झरिया के ऐतिहासिक आरएसपी कॉलेज व जलागार का अस्तित्व मिटाना चाहती है. बाद में बीसीसीएल के वरीय प्रबंधक (कार्मिक) एके दुबे से छात्रों की वार्ता हुई, जिसमें आरएसपी कॉलेज के मुद्दे को लेकर 30 अगस्त तक कंपनी के सीएमडी से वार्ता करने के आश्वासन के बाद छात्रों का आंदोलन समाप्त हुआ.
Advertisement
कॉलेज के नीचे आग का प्रमाण दे प्रबंधन
धनबाद : आरएसपी कॉलेज, झरिया की शिफ्टिंग का कोयला भवन के मुख्य गेट पर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए सीएमडी व प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाये. नेतृत्व अभिषेक कुमार सिंह कर रहे थे. छात्र कॉलेज की शिफ्टिंग रोकने व भवन निर्माण के लिए बीसीसीएल द्वारा एनओसी देने की मांग कर रहे थे. छात्रों ने कहा […]
धनबाद : आरएसपी कॉलेज, झरिया की शिफ्टिंग का कोयला भवन के मुख्य गेट पर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए सीएमडी व प्रबंधन विरोधी नारे भी लगाये. नेतृत्व अभिषेक कुमार सिंह कर रहे थे. छात्र कॉलेज की शिफ्टिंग रोकने व भवन निर्माण के लिए बीसीसीएल द्वारा एनओसी देने की मांग कर रहे थे.
किसी सूरत में नहीं हटने देंगे कॉलेज
छात्र नेता अभिषेक ने कहा कि अारएसपी कॉलेज की शिफ्टिंग अन्य स्थान पर कर बीसीसीएल पांच हजार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कहा कि कंपनी प्रबंधन पहले कॉलेज के नीचे आग होने का प्रमाण दें अन्यथा किसी भी सूरत में कॉलेज की शिफ्टिंग नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज शिफ्टिंग का प्रयास हुआ तो बीसीसीएल प्रबंधन की ईंट से ईंट बजा दिया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में आसिम रजा खान, जीतेंद्र प्रसाद, विक्रम सिंह, बक्सी बाउरी, नेगी यादव, सफीक नवी, सत्यम सहानी, रवि सिंह व राजेश बाउरी सहित बड़ी संख्या में आरएसपी कॉलेज के छात्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement