कतरास. तेतुलिया मैदान में शनिवार की दोपहर फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात से मारे गये तीनों लोगों की अंत्येष्टि रविवार को कर दी गयी. इससे पूर्व आकाश भुईयां (17), गोपी भुईयां (19) तथा हासिम अंसारी उर्फ फंटूस (45) के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर आज सुबह परिजनों को सौंप दिया. आकाश व गोपी के शव को परिजनों ने तेतुलिया नदी घाट पर दफना दिया. हासिम के शव काे गुहीबांध कब्रिस्तान में दफनाया गया.
इधर, आसमानी कहर की चपेट में आये सात घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. रविवार की सुबह महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल पीड़ित परिवारों से मिलने तेतुलिया पहुंचे. घायल शंकर भुईयां व संजय कुमार भुईयां से मिल घटना की जानकारी ली. मृतक गोपी के परिजन को मेयर ने ढाढ़स बंधाया. मेयर ने दूरभाष पर बीडीओ गिरिजानंद किस्कू से अविलंब मृतक के आश्रित को प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि व घायलों को भी उचित मुआवजा देने का आग्रह किया.
मेयर ने कहा कि झारखंड का 29-30 प्रतिशत वन क्षेत्र से घिरा है. इंटरनेट व लोहे के छाता घटना की बड़ी वजह बन रहे हैं. मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय आदि मौजूद थे. वहीं बिजखामसं के महामंत्री व प्रदेश कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह भी पीड़ित परिवार से मिलने आज संध्या पहुंचे. तीनों मृतक के परिजन से मिल श्री सिंह ने आर्थिक मदद की. मांग की कि सरकार अविलंब पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे. घायलों को भी उचित राशि उपलब्ध करायी जाये. मौके पर संघ के नेता भिखारी पासी, रोहित यादव, कंचन पासवान, उदय पासवान, पुदीन भुईयां, चंदन पासवान, भोला साहनी, भोलू, सोनू आदि मौजूद थे.