धनबाद: धनबाद संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय दुबे ने कहा : जनता आशीर्वाद के साथ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे और मुङो संसद में भेंजे. मैं जनता के बीच हमेशा खड़ा मिलूंगा. नेता नहीं, भाई व बेटा बनकर सेवा करता रहूंगा. धनबाद के अब तक के सांसदों ने जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है.
मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं रहे. आइएसएम को आइआइटी का दरजा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. पानी-बिजली व सड़क के लिए जनता को आंदोलन नहीं करना पड़ेगा. धनबाद में नेशनल लेवल का अस्पताल की दिशा में प्रयास करेंगे. बेरोजगारी दूर करेंगे. नामांकन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, मो मन्नान मल्लिक व प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अनूप सिंह सिंह, केंद्रीय पर्यवेक्षक तारानंद सदा, स्टेट पर्यवेक्षक सीके मिश्र, पूर्व मंत्री ओपी लाल भी पहुंचे थे. प्रदेश कांग्रेस के सचिव केदारनाथ मित्तल, जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता शहनबाज व गायत्री देवी पासवान प्रस्तावक बने.
अनूप व अन्य नेताओं से उलङो पुलिसकर्मी
नामांकन के समय समाहरणालय में प्रवेश को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अनूप सिंह समेत अन्य नेताओं से पुलिसकर्मी उलझ गये. इन लोगों को पुलिसकर्मियों ने गेट के अंदर नहीं जाने दिया. सुखेदव भगत व राजेंद्र सिंह समाहरणालय में नीचे ही कुरसी पर बैठे रहे. मंत्री मन्नान मल्लिक अजय दुबे के साथ समाहरणलय के ऊपरा तल्ले तक गये. कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन कर रहे थे इसी दौरान सुखदेव भगत व राजेंद्र सिंह चुनावी सभा को संबोधित कर चलते बने. दोनों नेताओं को गिरिडीह जाना था.
जुलूस लेकर निकले
कांग्रेस जिला कार्यालय से जुलूस के साथ कांग्रेस उम्मीदवार खुली जीप में नामांकन करने के लिए निकले. कांग्रेस के अलावा राजद व झामुमो के नेता-कार्यकर्ता भी इसमें शामिल थे. इनमें एनएसयूआइ अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की सदस्य शाहिदा कमर, संतोष सिंह, रणविजय सिंह, मदन महतो, मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव, बोकारो कांग्रेस अध्यक्ष मंजू अंसारी, पूर्व अध्यक्ष रामा राउत, बोकारो झामुमो अध्यक्ष मंटू यादव, बोकारो राजद अध्यक्ष राजेंद्र यादव शामिल थे. झाविमो छोड़ कांग्रेस में : झाविमो के कार्यकर्ता सोमनाथ दुबे, कमलेश मिश्र, धनजी दुबे, सिद्धार्थ सिन्हा, सोमू दुबे समेत 20 लोग कांग्रेस में शामिल हुए.