Advertisement
धनसार से श्रमिक चौक तक लगा जाम
धनबाद: सोमवार की दोपहर धनसार से श्रमिक चौक तक भीषण जाम लग गया. स्थिति संभालने में ट्रैफिक पुलिस भी असहाय नजर आयी. यहां धनसार चौक से श्रमिक चौक तक वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. भाजयुमो के तिरंगा यात्रा के कारण भी जाम लंबे समय तक रहा. सड़क जाम के कारण बाइक भी नहीं निकल […]
धनबाद: सोमवार की दोपहर धनसार से श्रमिक चौक तक भीषण जाम लग गया. स्थिति संभालने में ट्रैफिक पुलिस भी असहाय नजर आयी. यहां धनसार चौक से श्रमिक चौक तक वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. भाजयुमो के तिरंगा यात्रा के कारण भी जाम लंबे समय तक रहा.
सड़क जाम के कारण बाइक भी नहीं निकल पा रही थी. संयोग से राज्य सरकारी के कार्यालयों और बैंकों में जन्माष्टमी की छुट्टी थी, अन्यथा जाम और भयावह हो सकता था. आज जाम के कारण धनसार चौक से धनबाद स्टेशन पहुंचने में लोगों को 40 से 45 मिनट लग रहे थे. सुबह साढ़े 10 बजे से लगभग एक बजे तक जाम का यही हाल रहा. एक बजे के बाद यातायात सामान्य हुआ.
नो इंट्री में ट्रकों के प्रवेश से बढ़ी समस्या: भागा रेलवे रैक से सीमेंट लोड कर धनसार गोदाम में अाने वाले ट्रकों के कारण धनसार थाना से न्यू दिल्ली मोड़ तक जाम लग गया था. लोगों ने नो इंट्री में सीमेंट लदे ट्रकों के प्रवेश पर विरोध जताया. ओवर लोडेड सीमेंट लदे कई ट्रकों को रोक दिया गया. इसकी सूचना डीटीओ को दी गयी. डीटीओ के पहुंचने पर कई चालक ट्रक छोड़कर भाग निकले. डीटीओ ने संबंधित ट्रकों पर ओवर लोडिंग की नोटिस सटवा दी. दो ट्रकों को पकड़कर धनसार थाना को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement