पड़ोसियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ महिला को निकाला
Advertisement
केरोसिन छिड़क महिला ने लगायी आग, मौत
पड़ोसियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ महिला को निकाला इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत धनबाद : भूली के आम बगान क्वार्टर नंबर 261 निवासी संजय कुमार की पत्नी रेखा देवी (30) की शुक्रवार को आग से जल जाने के बाद इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मामला पारिवारिक विवाद का बताया जाता […]
इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत
धनबाद : भूली के आम बगान क्वार्टर नंबर 261 निवासी संजय कुमार की पत्नी रेखा देवी (30) की शुक्रवार को आग से जल जाने के बाद इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मामला पारिवारिक विवाद का बताया जाता है. हालांकि परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह संजय अपने बड़े बेटे को स्कूल छोड़ कर बी ब्लाॅक टेंपो स्टैंड स्थित अपने किताब दुकान चला गया. इधर, पति आैर बेटे के जाने के बाद घर में रेखा देवी उसकी छोटी बेटी रह गये थे.
रेखा देवी ने घर के बाथरूम का दरवाजा बंद कर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा ली. शरीर में आग पकड़ लेने पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. पड़ोसियों ने किसी प्रकार घर का दरवाजा तोड़ कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रेखा करीब 90 फीसदी जल चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम अंतिम संस्कार मटकुरिया स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement