23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन: महाधरना व प्रार्थना सभा जारी, बीसीसीएल को दी गयी चेतावनी

कतरास: माधरना में दौरान पार्षद ने सिजुआ क्षेत्र के जीएम को पत्र देकर पंजाबी व सेंद्रा मोड़ के बीच रेल पुल बेरियर(गार्ड) को खोले जाने का विरोध किया. पार्षद ने बताया कि वे अपने समर्थकों के साथ उक्त बेरियर का जायजा लेने पहुंचे. देखा कि पुल को खतरनाक स्थिति में खुला छोड़ दिया गया है. […]

कतरास: माधरना में दौरान पार्षद ने सिजुआ क्षेत्र के जीएम को पत्र देकर पंजाबी व सेंद्रा मोड़ के बीच रेल पुल बेरियर(गार्ड) को खोले जाने का विरोध किया. पार्षद ने बताया कि वे अपने समर्थकों के साथ उक्त बेरियर का जायजा लेने पहुंचे. देखा कि पुल को खतरनाक स्थिति में खुला छोड़ दिया गया है.

अगर कोई बड़ा वाहन गुजरेगा तो पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है. इससे बेमियादी धरना बीच में बाधित हो सकता है. इस बाबत पार्षद ने लोयाबाद व जोगता थानेदार से भी मिल कर जानकारी दी. धरना में पार्षद ने कहा कि बीसीसीएल के किसी भी मंशा को सफल नहीं होने दिया जायेगा. धरना में बलराम हरिजन, सच्चिदानंद सिंह, अशोक चौरसिया, परवेज इकबाल, शकील अहमद, शौकत खान, ललित सिंह, नसीरूद्दीन खान, नित्यानंद मिश्रा, मदन तिवारी, बबलू मिश्रा, सुनील बाउरी, गुड़िया खातून, मंजू अग्रवाल आदि थे.

प्रार्थना सभा 47 वें दिन जारी : कतरास विकास मंच का स्टेशन परिसर में चल रहा प्रार्थना सभा मंगलवार को 47 वें दिन जारी रही. सभा में मंच के कैलाश केजरीवाल, मणी शर्मा, राजेश कुमार रवि, डॉ पुष्पेश कुमार इंदु, केएन सोलंकी, राजेंद्र साव, कृष्ण बर्मन, महेश सिंह, मनोहर राम गुप्ता, अजीत कुमार, मो जियाउल हक, अनुज रवानी, लखन भुवालका, मो नसीरुद्दीन, प्रवीण परमार, सुरेश चौटालिया, मनोहर माकन, मनोज ठक्कर आदि थे.

मशाल जुलूस आज : टाईगर फोर्स का विशाल मशाल जुलूस संध्या समय निकाला जायेगा.उक्त जानकारी देते हुए फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें